Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजीपुर में उधारी के डीजल पर चल रहीं प्रशासन की गाड़ियां, एक करोड़ से ऊपर पहुंचा तेल का बकाया

गाजीपुर में उधारी के डीजल पर चल रहीं प्रशासन की गाड़ियां, एक करोड़ से ऊपर पहुंचा तेल का बकाया

यूपी के गाजीपुर में जिला प्रशासन की गाड़ियां पिछले कई महीनों से उधारी के तेल पर चल रही हैं। आलम ये है कि ये उधारी अब एक करोड़ से भी ऊपर पहुंच गई है। इसलिए गाज़ीपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने उधारी चुकाने तक प्रशासन को पेट्रोल-डीजल देने से मना करने का फैसला किया है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: October 20, 2023 10:10 IST
Ghazipur, District Administration- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO गाजीपुर में उधार पर चल रहीं जिला प्रशासन की गाड़ियां

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में जिला अधिकारी से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियों के वाहन पिछले काफी महीनों से उधार के डीजल पर चल रहे हैं। इसके चलते जिला अधिकारी कार्यालय के साथ ही साथ तहसील तक में चलने वाले वाहनों पर करीब एक करोड़ से ऊपर के पेट्रोल और डीजल का बकाया हो गया है। इतनी भारी उधारी को लेकर अब गाज़ीपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन जिला प्रशासन से दो-दो हाथ करने के मूड में है। 

प्रशासन के वाहनों नहीं दिया जाएगा डीजल-पेट्रोल

इसको लेकर गाजीपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का कहना है कि अगर नवंबर महीने तक उनके पैसे का भुगतान नहीं किया गया तो 1 दिसंबर से जिला प्रशासन को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति करना बंद कर देंगे और इसके बाद प्रशासन के वाहनों का चक्का जाम हो सकता है। गाजीपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के साथ ही पिछले 6 महीने से ऊपर से पेट्रोलियम डीलर के द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल की सप्लाई दी जा रही है, जो प्रत्येक तहसीलों में प्रतिमाह लगभग 80 से 90 हजार रुपए तक का जाता है। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उनके पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। 

बैंकों से लोन लेने को मजबूर हुए पेट्रोलियम डीलर
जिला प्रशासन उधारी पर तेल भराए जा रहा है, जबकि पेट्रोलियम कंपनियों के द्वारा नगद भुगतान करने के बाद ही पेट्रोल और डीजल की उन्हें सप्लाई दी जाती है ,जिसके चलते इन लोगों को करोड़ों का बकाया हो जाने के चलते बैंकों से लोन लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर मारकंडेय सिंह व अन्य लोगों ने एक दिन पूर्व एक बैठक कर अब जिला प्रशासन से उनके करोड़ों का भुगतान नहीं होने पर दो-दो हाथ करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि यदि इन लोगों को नवंबर माह के अंत तक इनका भुगतान नहीं होता है तो यह लोग 1 दिसंबर से पेट्रोलियम की आपूर्ति जिला प्रशासन को देना बंद कर देंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग पर भी बकाया है लेकिन पुलिस विभाग के द्वारा समय-समय पर उनका भुगतान कर दिया जाता है। 

इन्हीं सब बातों के लिए आज एक बार फिर पेट्रोलियम संगठन के लोगों ने अपर जिला अधिकारी फाइनेंस के कार्यालय पहुंचकर अपने निर्णय के संबंध में उन्हें अवगत कराना चाहा, लेकिन अपर जिला अधिकारी फाइनेंस अरुण कुमार सिंह कोर्ट में बैठे होने के चलते इन लोगों से मुलाकात नहीं कर पाए।

(रिपोर्ट- अनिल कुमार)

ये भी पढ़ें-

मुस्लिम लड़की से विकास को शादी करना पड़ा महंगा, परिजन बोले- पत्नी ने जहर देकर मार डाला

इतनी भी किस्मत नहीं चमकानी थी भगवान! मजदूर के खाते में आए 2 अरब रुपये, आयकर विभाग ने बुला लिया

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement