Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. क्या जहर देने से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत? मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

क्या जहर देने से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत? मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

मुख्तार अंसारी की मौत की वजह को लेकर की जा रही मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो गई है। जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है, जिसमें मुख्तार की मौत की वजह बताई गई है।

Reported By : Vishal Singh Edited By : Amar Deep Published : Sep 16, 2024 11:14 IST, Updated : Sep 16, 2024 11:58 IST
मुख्तार अंसारी की मौत की वजह का हुआ खुलासा।
Image Source : PTI मुख्तार अंसारी की मौत की वजह का हुआ खुलासा।

बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच हो गई है। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश शासन को जांच रिपोर्ट भी सौंप दी है, जिसमें मुख्तार की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है। मजिस्ट्रियल जांच में हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत होने की पुष्टि की गई है। बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लगातार मौत की वजहों पर सवाल उठाए जा रहे थे, जिसके बाद मजिस्ट्रियल जांच की गई। बांदा के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी बांदा ने जांच की थी।  

परिजनों ने रिपोर्ट पर नहीं दिया जवाब

जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्तार अंसारी के परिजनों को भी नोटिस भेजा गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। मुख्तार के परिजनों को भेजी गई नोटिस में मौत के कारणों में आपत्ति या सबूत सौंपने को लेकर समय दिया गया था, लेकिन किसी परिजन ने कोई जवाब नहीं दिया। करीब 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश शासन को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मुख्तार की मौत की पुष्टि हुई है। 

28 मार्च को हुई थी मौत

बता दें कि 28 मार्च को माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में तबीयत खराब हो गई थी। आनन-फानन में जेल प्रशासन के द्वारा उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया था। हालांकि मुख्तार के परिजनों और विपक्ष की ओर से लगातार मुख्तार को धीमा जहर दिए जाने के आरोप लगाए जा रहे थे। लगातार लग रहे आरोपों के बाद मामले की जांच के लिए बांदा जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे, जिसकी रिपोर्ट आ गई है।

यह भी पढ़ें- 

ट्रक में घुसी मजदूरों को ले जा रही जीप, 9 लोगों की दर्दनाक मौत; कई घायल

हत्या के शक में ग्रामीणों ने शख्स के घर में लगा दी आग; एक व्यक्ति की जलकर हुई मौत; 40 लोग हिरासत में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement