Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, जान बचाने के लिए मांगे 10000 रुपये; अब की जा रही तलाश

गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, जान बचाने के लिए मांगे 10000 रुपये; अब की जा रही तलाश

यूपी के वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात आदित्यवर्धन सिंह नहाते समय गंगा नदी में डूब गए। उनके दोस्तों का कहना है कि मौके पर मौजूद एक स्थानीय तैराक ने जान बचाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। जब तक पैसे ट्रांसफर किए गए, तब तक वह डूब गए।

Edited By: Amar Deep
Published : Sep 01, 2024 11:14 IST, Updated : Sep 01, 2024 11:14 IST
गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर।
Image Source : INDIA TV गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर।

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के रहने स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गंगा नदी में डूब गए हैं। वह बनारस में कार्यरत थे, जबकि उनका पूरा परिवार लखनऊ में रहता था। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ बिल्हौर क्षेत्र में गंगा स्नान करने के लिए आए थे। इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी में चले गए और उनका पैर फिसल गया। वहीं डूबते समय वहां मौजूद स्थानीय तैराक ने उन्हें बचाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग भी की। जब तक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए गए, तब तक वह डूब गए। वहीं अब उनके डूबने के बाद कानपुर प्रशासन युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चला रहा है। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। 

दोस्तों के साथ गए थे नहाने

बता दें कि बनारस में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात आदित्यवर्धन सिंह उर्फ गौरव मूल रूप से उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के गांव कबीरपुर के रहने वाले हैं। उनका पूरा परिवार लखनऊ के 16/1435 इंदिरानगर में रहता है। बताया जा रहा है शनिवार को वह मोहल्ले के ही दो दोस्तों प्रदीप तिवारी और योगेश्वर मिश्रा के साथ कार से लखनऊ से चलकर बांगरमऊ के नानामऊ क्षेत्र में पहुंचे। यहां वह बिल्हौर क्षेत्र में नानामऊ गांव के पास गंगा स्नान कर रहे थे, तभी अचानक पैर फिसलने वह गहरे पानी में समा गए। उनके डूबने की जानकारी मिलने के बाद कानपुर प्रशासन मोटर चलित बोट और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटा हुआ है। हालांकि अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। 

रुपये लेने पर अड़ा रहा तैराक

बताया जा रहा है कि घटना के समय मौके पर मौजूद उनके दोस्त प्रदीप तिवारी बचाव के लिए चिल्लाए। इस दौरान मौके पर मौजूद एक स्थानीय तैराक ने आदित्यवर्धन को डूबने से बचाने के लिए 10,000 रुपये की मांग की। इस दौरान प्रदीप तिवारी ने आनन-फानन में किसी तरह से मोबाइल के जरिए स्थानीय निवासी द्वारा बताए गए खाते पर सुनील कश्यप नामक व्यक्ति के खाते में 10,000 रुपए भी भेज दिए गए। उन्होंने इसका साक्ष्य भी दिखाया है। हालांकि जब तक उन्होंने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किया, तब तक वह गहरे पानी में लापता हो गए। ये भी कहा जा रहा है कि अगर समय रहते उन्हें बचाने का प्रयास किया गया होता, तो वह डूबने से बच जाते। (इनपुट- नवीन सिंह)

यह भी पढ़ें- 

भारी बारिश की वजह से कई रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 6 ट्रेनें रद्द; 9 का रूट डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा! कार चालक का 'हेलमेट के लिए' काटा चालान, चेक किया तो हिल गया दिमाग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement