Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कर्ज में डूबे दंपति फंदे से लटके, अलग-अलग कमरों में मिला शव

कर्ज में डूबे दंपति फंदे से लटके, अलग-अलग कमरों में मिला शव

गाजियाबाद में एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। कर्ज में डूबे एक व्यवसायी और उसकी पत्नी के शव उनके घर के अलग-अलग कमरों में फंदे से लटकते पाए गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 18, 2024 23:53 IST, Updated : Dec 18, 2024 23:53 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डेन क्षेत्र में एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। कर्ज में डूबे एक व्यवसायी और उसकी पत्नी के शव उनके घर के अलग-अलग कमरों में फंदे से लटकते पाए गए। घटना बुधवार सुबह सामने आई, जब पंकज कुमार गुप्ता के पिता ने उन्हें फोन करने की कोशिश की। 

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संदेह होने पर पंकज के पिता ने उसी कॉलोनी में रहने वाले अपने छोटे बेटे राजकुमार को मौके पर भेजा तो अंदर पंकज कुमार गुप्ता (51) और उनकी पत्नी रीना (48) के शव दो अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके पाए गए। 

शालीमार गार्डन के थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा, "सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे और कमरों से फिंगरप्रिंट एवं अन्य सुबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक साइंस टीम को बुलाया।" उन्होंने कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

घाटे को पाटने के लिए काफी कर्ज लिया था

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पंकज ने अपने व्यवसाय में हुए घाटे को पाटने के लिए काफी कर्ज ले रखा था। पंकज दिल्ली में एक क्लब संचालित करते थे। इससे पहले पंकज ने मल्टी-लेवल मार्केटिंग व्यवसाय में कदम रखा था, लेकिन उन्हें वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला ने किया आत्मदाह, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य खबर में गाजियाबाद जिले में 30 वर्षीय महिला आद्रिका द्वारा 11 दिसंबर को जीटी रोड कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने घर पर आत्मदाह किए जाने के एक सप्ताह बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के माता-पिता ने दिल्ली के शाहदरा निवासी फराज अख्तर और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ नगर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि अख्तर ने कथित तौर पर प्यार की आड़ में आद्रिका को धोखा दिया। आरोपी ने आद्रिका का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया। उससे लगभग 6.55 लाख रुपये ऐंठ लिए। घटना के दिन आद्रिका ने अख्तर को कई कॉल किए, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। आत्मदाह करने से पहले उसने आत्महत्या करने के इरादे के बारे में उसे वॉयस मैसेज भेजा। इन निष्कर्षों के आधार पर पुलिस ने अख्तर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें-  

कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में देसी शराब भरकर हो रही थी तस्करी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बदला लुक, VIDEO वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement