Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बॉक्स में पैक कर कोरियर से भेजा भ्रूण, लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में जांच के दौरान मिला, हिरासत में एजेंट

बॉक्स में पैक कर कोरियर से भेजा भ्रूण, लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में जांच के दौरान मिला, हिरासत में एजेंट

लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में भ्रूण का शव मिला है। कोरियर कम्पनी द्वारा भ्रूण के शव को डिब्बे में पैक करके लाया गया था। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 03, 2024 14:37 IST, Updated : Dec 03, 2024 14:57 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह कार्गो सामान की जांच के दौरान एक भ्रूण का शव मिला। चौंकाने वाली घटना तब हुई जब कार्गो की जांच कर रहे कर्मचारियों ने एक व्यक्ति के हाथ में रखे गए बॉक्स को जांच के लिए खोला। जांच करने वाले कर्मचारी ने बॉक्स के अंदर भ्रूण को पैक किया हुआ देखा। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत सीआईएसएफ को इसकी जानकारी दी।

भ्रूण को बॉक्स में किया हुआ था पैक

बताया जा रहा है कि भ्रूण एक महीने का था। सूचना मिलने पर सीआईएसएफ जवानों ने तुरंत पैकेज लाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बॉक्स में भ्रूण के शव के बारे में अनजान होने का दावा किया और कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सका। सीआईएसएफ ने हवाईअड्डा पुलिस को उस व्यक्ति को आगे की पूछताछ के लिए सौंप दिया। वहीं, इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।

एक शख्स हिरासत में लिया गया

एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में एक भ्रूण का शव मिला है। कूरियर भेजने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि शव को चिकित्सा परीक्षण के लिए मुंबई भेजा जाना था, लेकिन कूरियर एजेंट शिपमेंट के लिए कोई भी प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। 

जानकारी के अनुसार, आरोपी मृत भ्रूण को कथित तौर पर लखनऊ से मुंबई पार्सल भेजने का प्रयास कर रहा था। इसका वीडियो भी सामने आया है जोकि बेहद हैरान कर देने वाला है। वीडियो इतना खराब है कि हम आपको दिखा नहीं सकते। फिलहाल इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर भ्रूण को किसने भेजा था और किसने उसकी हत्या की थी। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement