Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: नाइट ड्यूटी के लिए गई युवती का संदिग्ध हालत में मिला शव, गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव

UP: नाइट ड्यूटी के लिए गई युवती का संदिग्ध हालत में मिला शव, गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को नाइट ड्यूटी के लिए गई एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 28, 2025 10:18 IST, Updated : Mar 28, 2025 10:19 IST
पथराव में घायल हुए सीओ।
Image Source : INDIA TV पथराव में घायल हुए सीओ।

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवती नाइट ड्यूटी के लिए घर से निकली थी, जिसका शव मिला है। वहीं परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है। इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया है। तनाव के बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें सीओ रानीगंज को गंभीर चोटें भी लगी हैं। 

शव मिलने के बाद परिजनों ने किया हंगामा

दरअसल, पूरा मामला रानीगंज इलाके के दुर्गागंज का बताया जा रहा है। यहां पर मां मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक एवं हॉस्पिटल में गुरुवार शाम को नाइट ड्यूटी करने गई बांसी निवासी एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती शाम को 8 बजे निकली थी और रात 11 बजे उसका शव बरामद हुआ। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने आधी रात को हंगामा करना शुरू कर दिया। वारदात के 12 घंटे बाद भी शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। युवती की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों ने रेप और मर्डर का आरोप लगाया है।

पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प

फिलहाल पुलिस और प्रदर्शन कर रहे परिजन आमने-सामने हैं। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शव को कब्जे में लेने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प भी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी की। इसके जवाब में पुलिस ने भी हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों की पत्थरबाजी में रानीगंज सीओ विनय प्रभाकर साहनी के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। (इनपुट- बृजेश मिश्रा)

यह भी पढ़ें- 

दोस्त को भाई मानता था, बीवी को ही लेकर हुआ फरार; पीड़ित ने कहा- '...मेरी भी लाश ड्रम में मिलती'

बेंगलुरु में पति ने हत्या कर सूटकेस में डाला महिला का शव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement