Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में SDRF के कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी का कमरे में मिला शव, अंदर से बंद था कमरा

यूपी में SDRF के कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी का कमरे में मिला शव, अंदर से बंद था कमरा

लखनऊ में एसडीआरएफ के एक कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी का शव मिला है। दोनों का शव उनके कमरे से बरामद हुआ और कमरा अंदर से बंद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 03, 2024 23:35 IST, Updated : Dec 03, 2024 23:35 IST
SDRF के कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी का मिला शव।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE SDRF के कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी का मिला शव।

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एसडीआरएफ के एक कर्मी और उसकी पत्नी का शव उनके कमरे से मिला है। लखनऊ के बिजनौर इलाके में उनका कमरा था, जहां मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ के कर्मी का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। वहीं उसकी पत्नी का शव भी कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है।

पंखे से लटका था कॉन्स्टेबल का शव

लखनऊ दक्षिण के डीसीपी केशव कुमार ने बताया कि उन्हें बिजनौर में एसडीआरएफ यूनिट से दो लोगों के शव मिलने की सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया कि एसडीआरएफ के कॉन्स्टेबल अजय सिंह और उनकी पत्नी प्राची अपने घर में मृत पाए गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम और एक फील्ड यूनिट को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया, ‘‘कमरा अंदर से बंद था। खिड़की की ग्रिल से हमने देखा कि अजय का शव पंखे से लटका हुआ था और उसकी पत्नी बेजान अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी। दरवाजा खोला गया और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘किसी भी शव पर कोई स्पष्ट चोट देखने को नहीं मिला और घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।’’ डीसीपी केशव कुमार ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा। फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

दोनों के बीच नहीं था मनमुटाव

वहीं मृतक दंपति के पड़ोसी सचिन कुमार ने बताया कि पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण जीवन जी रहे थे। अजय और प्राची करीब दो साल से यहां रह रहे थे। दोनों एक-दूसरे के साथ खुश लग रहे थे। उन्होंने बताया कि चाहे किराने की खरीदारी हो या कोई काम, वे हमेशा साथ-साथ जाते थे। उनके बीच कभी कोई मनमुटाव नहीं दिखा। सचिन ने बताया कि दंपत्ति ने प्रेम विवाह किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उनके परिवारों की ओर से किसी तरह के विरोध की जानकारी नहीं है, लेकिन हमने कभी उनके रिश्तेदारों को उनसे मिलने यहां आते नहीं देखा।’’ वहीं पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

बाइक से आए और दूल्हे पर चला दी गोली, भागकर बचाई जान; CCTV फुटेज आया सामने

पप्पू यादव के करीबी ने ही दी थी जान से मारने की 'धमकी', हुआ बड़ा खुलासा; सुरक्षा बढ़ाने के लिए रची गई थी साजिश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement