Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव घर में मिले, 3 बच्चों की डेड बॉडी बेड के अंदर मिली

यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव घर में मिले, 3 बच्चों की डेड बॉडी बेड के अंदर मिली

मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव घर मिलने से सनसनी फैल गई। यह मौत आत्महत्या है या मर्डर पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 09, 2025 23:02 IST, Updated : Jan 09, 2025 23:31 IST
मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों का घर में मिले शव
Image Source : INDIA TV मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों का घर में मिले शव

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर के अंदर पाए गए। शव बेड बक्सों के अंदर कपड़ों के बीच छिपाए गए थे। घटना लिसाड़ी गेट थाने के पास सोहेल गार्डन इलाके की है। पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना से एक दिन पहले परिवार गायब हो गया था। इस घटना को देखकर ऐसी अटकलें हैं कि परिवार का मर्डर किया गया है। घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी नहीं मिले हैं। हालांकि पुलिस मर्डर या सुसाइड पर कुछ भी बोलने से बच रही है। 

बच्चों के शव बिस्तर में छिपाए गए थे

जानकारी के अनुसार, पति मोईन और पत्नी आसमा के शव फर्श पर पाए गए, जबकि 8 साल की अफसा, 4 साल की अजीजा और एक साल की अदीबा के शव बिस्तर के अंदर पाए गए। घर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। एडीजी डीके ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। 

जांच में जुटी पुलिस 

एसएसपी मेरठ ने कहा कि मरने की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है। पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। 

बुधवार शाम को आखिरी बार दिखे थे मृतक परिवार

लिसाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सुहेल गार्डन में रहने वाले मृतक परिवार को बुधवार शाम को आखिरी बार देखा गया था। एक ही परिवार के पांच शव उनके ही मकान में एक कमरे पर बेड पर और उसके अंदर पड़े मिले हैं। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। पांच लोगों में तीन बच्चे और दो पति-पत्नी हैं। बच्चों की उम्र ज्यादा नहीं थी। घटना घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर बाहरी लोगों के जाने पर रोक लगा दी है। 

 

रिपोर्ट- हिमा अग्रवाल, मेरठ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement