Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी DCM अनियंत्रित होकर पलटी, महिलाओं समेत एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

कानपुर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी DCM अनियंत्रित होकर पलटी, महिलाओं समेत एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

कानपुर से प्रयागराज स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी DCM हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Written By : Rituraj Tripathi Published : Jan 08, 2025 6:42 IST, Updated : Jan 08, 2025 6:55 IST
Kanpur to Prayagraj
Image Source : INDIA TV श्रद्धालुओं से भरी DCM हादसे का शिकार

फतेहपुर: कानपुर से प्रयागराज स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी DCM अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में महिलाओं समेत एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। ये श्रद्धालु कानपुर से DCM में सवार होकर प्रयागराज महाकुम्भ मेले में जा रहे थे। DCM में 40 से अधिक श्रद्धालुओं के सवार होने की जानकारी मिली है। 

ये हादसा चलती DCM में टायर फटने की वजह से हुआ है। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। घटना थरियांव थाने के NH2 की है।

कब से है महाकुंभ?

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी करने में जुटा हुआ है। इसी के मद्देनजर यूपी की ट्रैफिक पुलिस ने आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सही रास्तों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लान तैयार किया है। इसके लिए प्रयागराज जिले में आने के लिए 7 प्रमुख मार्गों को पुलिस ने चुना है, यहां चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।

कौन-कौन से हैं ये मार्ग?

यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि ट्रैफिक पुलिस ने जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, कानपुर, रीवा/बांदा, लखनऊ और प्रतापगढ़ से महाकुंभ मेला और कमिश्नरी क्षेत्र तक के रास्तों के लिए प्लान बनाया है। माना जा रहा कि मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं। ऐसे में उनके साथ आए छोटे-बड़े वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग और पैदल यात्रियों के मुताबिक उपाय किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इस साल महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में योगी सरकार कोई भी ढिलाई नहीं बरतना चाह रही है। प्रशासन हर तरह से मेले में आने वाले लोगों की परेशानी को कम करने में लगा हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement