Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'पुलिस का कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लेंगे', ओपी राजभर के बेटे के बयान पर बोले मंत्री दयाशंकर सिंह

'पुलिस का कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लेंगे', ओपी राजभर के बेटे के बयान पर बोले मंत्री दयाशंकर सिंह

यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यूपी पुलिस को अब कोई आंख नहीं दिखा सकता। पुलिस अपराधियों पर कड़ा एक्शन ले रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 07, 2025 18:36 IST, Updated : Mar 07, 2025 18:39 IST
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
Image Source : INDIA TV परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

बलियाः यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे के बयान पर राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है। ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की तरफ से पुलिसवालों की आंखे निकाल देने वाले बयान पर योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिना नाम लिए अरुण राजभर को चेतावनी दी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अब कोई उत्तर प्रदेश पुलिस का आंख नहीं निकाल सकता। अब पहले जैसी पुलिस नहीं है। यह योगी जी की पुलिस है। अगर कोई पुलिस की कॉलर पकड़ेगा तो उसका कालेज निकाल लेंगे।

सपा ने राजभर के बेटे के खिलाफ एक्शन की मांग की

 वहीं, ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर और सुभासपा के पीला गमछा पर समाजवादी पार्टी ने भी सियासी हमला किया है। सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में पीला गमछा माहौल खराब कर रहा है। अरुण राजभर को अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के DGP को उनके बयान को संज्ञान में लेकर FIR दर्ज करानी चाहिए।

ओम प्रकाश राजभर ने बेटे के बयान पर कही ये बात

उधर, पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरुण राजभर के बयान पर कहा कि अरुण राजभर को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। अपनी बात कहने के कई तरीके हैं। कार्यकर्ताओ के लिए सरकार से अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो बात बढ़ती। पिछली बार भी 2017 में मंत्री पद छोड़ दिया था।  

अरुण राजभर ने दिया था ये बयान

 अरुण राजभर ने अभी हाल में ही आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ता को बांसडीह कोतवाली में जमकर पुलिस ने पिटाई की। अरुण ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि जिनको पीला गमछा से तकलीफ है। जिनकी आंखे नहीं काम कर रही है तो भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ता उनकी आंखें निकाल लेंगे। उन्होंने कहा था कि अब आर-पार की लड़ाई होगी।

अरुण राजभर ने पुलिस और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता को पीटा जाएगा या किसी प्रकार की आंच आएगी तो बांसडीह छोड़ दीजिए यूपी के किसी भी थाने में दारोगा बैठने लायक नहीं रहेंगे।  

रिपोर्ट- अमित कुमार, बलिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement