
नोएडाः नोएडा में शराब पीने के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। नोएडा में कुछ शराब की दुकानों पर सेल लगी है और ग्राहकों को कम दाम में शराब की बोतलें मिल रही हैं। मंगलवार दोपहर में सेल ऑफर में 2000 रुपये से कम कीमत की शराब की एक बोतल पर एक बोतल फ्री दी जा रही थी। जबकि 2000 से ऊपर की कीमत पर 2 बोतल पर एक बोतल फ्री दी जा रही थी।
कुछ दुकानों पर एमआरपी पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट
ताजा जानकारी के अनुसार, शाम ढलते ही सेल ऑफर में बदलाव किया गया और अब एमआरपी पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर सरकार का नहीं है बल्कि वाइन शॉप के मालिकों ने दिया है। यह ऑफर 31 मार्च तक लागू रहेगा।
शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़
शराब की बोतल पर सेल की खबर फैलते ही शराब के शौकीनों की दुकानों पर भीड़ लग गयी है। यह सेल मंगलवार दोपहर 12 बजे से लगाई गई है। दरअसल 31 मार्च तक शराब की दुकानों का लाइसेंस है। नीलामी में जो दुकान दूसरे व्यक्ति को आवंटित हो चुकी है। वहां पर दुकान का स्टॉक खत्म करने के लिए सेल लगाई गई है। यही वजह से शराब की बोतल लेने के लिए लोग उमड़े हुए है।
दुकानदार खाली करना चाहते हैं स्टॉक
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर सभी शराब की दुकानों पर नहीं है। यह सेल ऑफर वही दुकानदार दे रहे हैं जिनके पास स्टॉक ज्यादा है और 31 मार्च रात्रि 12 बजे से पहले स्टॉक खत्म करना है। ऐसे में दुकानदार सेल ऑफ़र के साथ स्टॉक को खत्म कर रहे हैं क्योंकि नीलामी में अब दुकान किसी और को आवंटित हो चुकी है। दुकानदारों का कहना है कि वह अपनी दुकान में रखी शराब को खत्म करना चाहते हैं ताकि उनको कम से कम नुकसान हो।