Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ताज का दीदार करने आए गुरुग्राम के दंपति का खो गया कुत्ता, ढूंढने वाले को देंगे 30 हजार इनाम, छपवाए पोस्टर

ताज का दीदार करने आए गुरुग्राम के दंपति का खो गया कुत्ता, ढूंढने वाले को देंगे 30 हजार इनाम, छपवाए पोस्टर

दंपति ने कहा कि फीमेल डॉग उनके परिवार के सदस्य की तरह थी और पिछले 10 सालों से उनके साथ रह रही थी तथा वे जहां भी जाते थे, दोनों कुत्तों को साथ ले जाते थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 06, 2024 21:12 IST, Updated : Nov 06, 2024 21:13 IST
दंपति ने अपने फीमेल...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA दंपति ने अपने फीमेल डॉग को ढूंढने के लिए पोस्टर छपवाए हैं।

ताज नगरी आगरा घूमने के लिए गुरुग्राम से आए एक पर्यटक की पालतू फीमेल डॉग होटल से कहीं खो गई जिसके बाद उन्होंने उसे तलाश कर लाने पर इनाम की घोषणा की है। पर्यटक ने दावा किया कि फीमेल डॉग को आखिरी बार मंगलवार शाम को ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर देखा गया था और उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। गुरुग्राम के पर्यटक दंपति दीपायन घोष और कस्तूरी 1 नवंबर को आगरा आये थे और एक फाइव स्टार होटल में ठहरे थे। होटल में पालतू जानवरों को रखने का प्रबंध था।

क्या है पूरा मामला?

दंपति अपने दो पालतू कुत्तों के साथ रुका था। उनमें से एक मादा और एक नर था। घोष ने कहा, ''मैं एक नवंबर को अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने आया था और ताज व्यू होटल में रुका था। यहां पालतू कुत्तों की देखभाल का इंतजाम हैं। तीन नवंबर को मैं अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने गया था और अपने कुत्तों को होटल की देखभाल में छोड़ा था।” उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे होटल के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि फीमेल डॉग भागकर शहर की ओर चली गई है जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ शहर में उसकी तलाश करने लगे।

परिवार के सदस्य की तरह है डॉग

उन्होंने कहा, ''मेरी पत्नी ने अपनी फीमेल डॉग की तस्वीर वाली तख्ती लेकर स्थानीय लोगों से पूछा। एक रिक्शा चालक ने उसे बताया कि उसने मंगलवार को ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर उसे देखा था।'' घोष ने कहा कि फीमेल डॉग उनके परिवार के सदस्य की तरह थी और पिछले 10 सालों से उनके साथ रह रही थी तथा वे जहां भी जाते थे, दोनों कुत्तों को साथ ले जाते थे। उन्होंने कहा, ''मैं आगरा के लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी को भी मेरी फीमेल डॉग दिखे तो कृपया हमसे मोबाइल नंबर 7838899124 पर या ताज सुरक्षा थाने में संपर्क करे। जो हमारा कुत्ता वापस लाएगा उसे 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।"

वीडियो जारी कर की इनाम की घोषणा

हालांकि घोष ने एक वीडियो में 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि उनकी फीमेल डॉग को ढूंढकर लाने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि होटल में पालतू कुत्तों को संभालने के लिए प्रति कुत्ता दो हजार रुपये शुल्क बताया गया था लेकिन फीमेल डॉग के खो जाने के बाद होटल प्रबंधन ने उनसे वह शुल्क नहीं लिया। इस बारे में होटल प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें-

Video: दिवाली पर अंकल घर के बाहर जला रहे थे पटाखे, पालतू कुत्ता जल रहा पटाखा मुंह में दबाए घर ले आया

"जानवरों को पालें लेकिन इंसान बने रहें!" लड़कियों ने बुजुर्गों को मारा थप्पड़, कुत्ता टहलाने को लेकर हुआ था विवाद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement