उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में माधौगढ़ पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग पैसों का लालच देकर हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई बनाते थे। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला माधौगढ़ थाना क्षेत्र के खुदातपुरा का है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुलिस को ये सूचना दी गयी कि बाहर से आये लोग हिंदू समाज के लोगों को रुपयों का लालच देकर धर्मांतरण करने का हवाला दे रहे हैं।
पैसों के अलावा दूसरा लालच भी देते थे
जानकारी के अनुसार, ग्राम खुदातपुरा में केरल प्रांत से आये ईसाई समाज के लोग, जो कि हरनारायण पुत्र धनीराम के सम्पर्क में भी थे और यह लगातार हिंदू समाज को पैसों का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कर रहे थे। इतना ही नहीं कई परिवारों को कई प्रकार का लालच देकर धर्म परिवर्तन कर हिंदू समाज से ईसाई बनाने का काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनका मकसद यह है कि ईसाई बन जाओ और जीसस को मानने लगो। जबकि यह लोग धर्मान्तरण को बढ़ावा देने से लिए अच्छा खासा प्रलोभन भी देते हैं
गाड़ी ले मिली 100 बाइबिल, क्रॉस और किताबें
पुलिस ने बताया कि ये लोग धर्म परिवर्तन करने के लिए दो लाख रुपये और अतिरिक्त व्यवस्था देने की बात कहते हैं। जिससे लोग प्रलोभन में आकर हिंदू धर्म त्यागकर ईसाई धर्म अपना लें। सूचना मिलने पर पुलिस ने मध्य प्रदेश नंबर की बुलोरो (MP-07-CD-9650) जिससे 100 बाइबिल, क्रॉस, ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकें आदि बरामद हुई हैं। माधौगढ़ सीओ शैलेन्द्र बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग पैसों का लालच देकर हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई बनाते थे जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अभ पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- वरुण दि्वेदी)
ये भी पढ़ें-
- आज असम की दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी, 11,600 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
- चम्पई सरकार के फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे हेमंत सोरेन, कोर्ट से मिली इजाजत