Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: भाजपा नेता संगीत सोम के बिगड़े बोल-'बंटोगे नहीं तो किसी की मजाल नहीं कि काट दे'

VIDEO: भाजपा नेता संगीत सोम के बिगड़े बोल-'बंटोगे नहीं तो किसी की मजाल नहीं कि काट दे'

भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने फिर विवादित बयान दिया है, उन्होंने मदरसों और मौलानाओं को लेकर बड़ी बात कही है। इसके साथ ही सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे का भी मतलब समझाया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 24, 2024 17:25 IST, Updated : Nov 24, 2024 17:25 IST
sangeet som controversial statement
भाजपा नेता संगीत सोम का विवादित बयान

मुजफ्फरनगर: अपनी बेबाक बयान बाजी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले भाजपा नेता संगीत सोम एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में है। सोम ने कहा कि इन मौलानाओं की बात कौन करे, ये तो सभी अनपढ़ गंवार हैं। ये दो-दो टके के मौलवी हैं इन्हेंं पूछ कौन रहा है? इनकी तो जब कहो तब मैं क्लास लगा सकता हूं। यह मदरसे में क्या शिक्षा देते हैं, पूरा दिन मदरसे में बच्चों को आतंकवाद का पाठ पढ़ाते हैं। बच्चों को पढ़ने की शिक्षा नहीं देते यह लोग। हमारे गुरुकुल में बच्चों को देश बचाने की शिक्षा दी जाती है। हमारे गुरुकुल में बच्चों को भारतीय और सनातन धर्म के संस्कार दिए जाते हैं। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि आप सभी संस्कारवान बनें।

देखें वीडियो

सीएम योगी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

संगीत सोम ने ये बयान शनिवार की दोपहर मीरापुर में दिया जब वहां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही थी। संगीत सोम उसी समय महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुक्र तीर्थ में चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। भरे मंच से संगीत सोम ने कहा कि बहुत से लोग बोल रहे हैं कि योगी जी ऐसा क्यों बोल रहे हैं, बटेंगे तो कटेंगे, मैं इस क्षत्रिय समाज से कहना चाहता हूं कि आप जब-जब बंटे हो तब तब कटे हो, इसीलिए एक रहिए।

सोम ने कहा कि अगर आप बंटोगे नहीं तो इस दुनिया में किसी की इतनी हैसियत नहीं कि वह आपको काट दे। इसलिए सब मिलकर एक रहो, एक रहोगे तो सेफ रहोगे। अगर आप एक रहोगे तो राष्ट्र भी एक रहेगा। यह मैं दावे के साथ कह रहा हूं आपसे और इस राष्ट्र की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा हमारे कंधों पर है। किसी की औकात नहीं है कि अगर तुम एक रहोगे और वह तुम्हें काट देगा।

(योगेश त्यागी की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement