Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अतीक अहमद के पुश्तैनी घर से मिला विवादित पोस्टर, गुर्गों को अभी भी नयी सुबह की उम्मीद

अतीक अहमद के पुश्तैनी घर से मिला विवादित पोस्टर, गुर्गों को अभी भी नयी सुबह की उम्मीद

मंगलवार को इन गुर्गों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ये पोस्टर बरामद किए गए।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : IndiaTV Hindi Desk Published : Apr 08, 2023 12:05 IST, Updated : Apr 08, 2023 14:46 IST
अतीक अहमद के पुश्तैनी घर से मिले पोस्टर
Image Source : इंडिया टीवी अतीक अहमद के पुश्तैनी घर से मिले पोस्टर

प्रयागराज : अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी घर से विवादित पोस्टर मिला है। इस पोस्टर में माफिया अतीक अहमद की तस्वीर छपी हुई है। यह पोस्टर रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपियों की निशानदेही पर मिला है। पोस्टर पर लिखा हुआ है- 'रात कितनी भी काली हो, सवेरा जरूर होता है', मतलब साफ है कि अतीक के गुर्गों को अभी भी नए सवेरे की उम्मीद है।

 गुर्गों से पूछताछ में पोस्टर का पता चला

दरअसल, 21 मार्च को पुलिस ने धूमनगंज के जयरामपुर से माफिया अतीक अहमद के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया था।  मंगलवार को इन गुर्गों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ये पोस्टर बरामद किए गए। पोस्टर मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जांच एजेंसियां पोस्टर को लेकर तहकीकात कर रही हैं। 

कई प्रिंटिंग प्रेस पर पुलिस का छापा

पोस्टर से साफ है कि अतीक के गुर्गों को उम्मीद है कि उसका अपराध का साम्राज्य फिर से स्थापित होगा। अब यह साम्राज्य अतीक अहमद खुद चलाएगा या उसका बेटा असद अभी यह क्लियर नहीं है। लेकिन उमेश पाल शूट आउट केस से अतीक अहमद के वारिस के रूप में असद की ताजपोशी हुई है। इस पोस्टर को लेकर करेली के कई प्रिंटिंग प्रेस पर पुलिस ने छापेमारी की और जल्द ही पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पोस्टर कहां छपा है। 

अतीक की बहन आयशा नूरी भी आरोपी

वहीं, अतीक की बहन आयशा नूरी को भी उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी बनाया गया है। पुलिस की जांच में शूटर्स को फरार कराने में नूरी की भूमिका सामने आई है। अब पुलिस आयशा नूरी की गिरफ्तारी की कोशिशों में जुट गई हैं। बता दें कि आयशा नूरी के पति डॉक्टर अखलाक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम अखलाक के मेरठ स्थित घर पर पहुंचा था।

ये भी पढ़ें:

CoronaVirus In India: रहें ज्यादा सतर्क, देश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 6,155 मरीज, 11 की मौत

उमेश पाल हत्याकांड-माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता का पता बताओ, 50,000 का इनाम पाओ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement