Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'अपनी पार्टी खत्म कर रहीं मायावती', कांग्रेस नेता ने बसपा कार्यकर्ताओं से की ये अपील

'अपनी पार्टी खत्म कर रहीं मायावती', कांग्रेस नेता ने बसपा कार्यकर्ताओं से की ये अपील

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज ने बसपा पर निशाना साधते हुए कार्यकर्ताओं को कांग्रेस जॉइन करने की अपील की।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 03, 2025 06:44 am IST, Updated : Mar 03, 2025 06:51 am IST
बसपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने की अपील।- India TV Hindi
Image Source : FILE बसपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने की अपील।

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया। आकाश आनंद मायावती के भतीजे भी हैं। इससे पहले भी मायावती ने कई बार चेतावनी दी थी। वहीं मायावती द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का अनुरोध किया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया। 

'पार्टी का पतन हो रहा है'

दरअसल, रविवार को एक बयान में पूर्व सांसद उदित राज ने मायावती की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनके कार्यों से उनकी पार्टी का पतन हो रहा है। उन्होंने कहा, ''मायावती अपनी पार्टी को खत्म कर रही हैं और बसपा में दलितों या अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई ‘मिशन’ नहीं बचा है।'' उदित राज का यह बयान 17 फरवरी के उस विवाद के बाद सामने आया है, जब उन्होंने मायावती पर बहुजन आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया था। उदित राज ने अपने पिछले बयान को दोहराते हुए कहा, ‘‘मैंने 17 फरवरी को लखनऊ में कहा था सुश्री मायावती ने बहुजन आंदोलन का गला घोटा है और इनका गला घोटने का समय आ गया है।’’ 

'बसपा में स्पष्ट मिशन की कमी'

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने बसपा पर ‘‘स्पष्ट मिशन की कमी’’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘बसपा में संविधान की रक्षा करने, दलितों और ओबीसी पर अत्याचारों का विरोध करने या निजीकरण के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं बची है।’’ उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "जो लोग मुझसे नाराज थे, उन्हें अब यह समझ लेना चाहिए कि मेरा इरादा उन्हें स्थिति से अवगत कराना था।" (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

UP: चाचा हैं विधायक... बीजेपी MLA के भतीजे की कार के नीचे आई 4 साल की बच्ची, मौके पर हुई मौत

होली से पहले सीएम योगी ने शराब की दुकानों को लेकर दिया खास निर्देश, जानिए क्या कहा?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement