Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिली उसकी कीमत 10 लाख रुपये! जानिए मोची ने इस ऑफर का क्या किया

राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिली उसकी कीमत 10 लाख रुपये! जानिए मोची ने इस ऑफर का क्या किया

राम चेत ने कहा कि राहुल गांधी जब से मेरी दुकान पर आए हैं उसके बाद मेरे पास सरकारी विभाग के लोग आकर मेरी समस्या को जानने के लिये पूछताछ करने आ रहे हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: August 01, 2024 20:20 IST
राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली उसकी कीमत 10 लाख रुपये- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली उसकी कीमत 10 लाख रुपये

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित मोची राम चेत का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल के लिए उन्हें 10 लाख रुपये तक की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने इस सौदे को ठुकरा दिया और इसके बजाय वह कांच के फ्रेम में उस "भाग्यशाली" चप्पल को रखना चाहते हैं।

राम चेत सुर्खियों में

जिले के कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित राम चेत मोची की दुकान पर पिछले दिनों राहुल गांधी के बैठने पर आज राम चेत सुर्खियों में है। राहुल गांधी के उनकी दुकान पर बैठने से उनका भाग्य ही बदल गया है। राम चेत से जब यह पूछा गया कि राहुल गांधी जब से आपकी दुकान पर आए हैं आप कैसा महसूस कर रहे हैं, तो राम चेत ने कहा, ‘‘ मेरी तो दुनिया ही बदल गई है। मुझे जो कोई नहीं जानता था अब मेरी दुकान पर आकर मेरे साथ सेल्फी लेते हैं।

चप्पल लेने के लिए लोग दे रहे मुंह मांगी रकम

यह पूछे जाने पर कि जिस चप्पल की राहुल गांधी ने सिलाई की थी अब उसकी बोली लग रही है। इस पर राम चेत ने कहा,'' मेरे पास बहुत फोन आ रहे हैं उस चप्पल को देने के लिये। उस चप्पल की कीमत दस लाख रुपये तक लग चुकी है। मैंने कहा कि मैं इस चप्पल को नहीं दे सकता क्योंकि यह चप्पल मेरे लिए भाग्यशाली है। उन्होंने दावा करते हुए कहा, '' मंगलवार को मेरे पास प्रतापगढ़ से फोन आया कि जो चप्पल राहुल गांधी जी ने सिला है वह मुझे दे दो मैं तुम्हें पांच लाख रुपये दूंगा। मैंने कहा कि यह चप्पल मैं नहीं दूंगा। उसने कहा कि यदि रुपये कम हो तो मैं दस लाख रुपये दूंगा। मैंने कहा कि मुझे चप्पल नहीं बेचना है फोन रखो।

दुकान में ही रखने का लिया फैसला

जब यह पूछा गया कि इस चप्पल का वह क्या करेंगे तो राम चेत ने कहा,'' मैं इसे शीशे में फ्रेम कराकर अपनी दुकान में रखूंगा। राहुल गांधी अब हमारे दुकान के पार्टनर हो गए हैं।'' यह पूछे जाने पर कि वह कैसे आपके पार्टनर हुए तो राम चेत ने कहा, '' मेरी दुकान पर बैठकर राहुल गांधी ने चप्पल की सिलाई का काम किया है इसलिए वह मेरे पार्टनर हैं। यह पूछे जाने पर कि जब से राहुल गांधी उनकी दुकान पर बैठें हैं उसके बाद अपने को आप कैसे महसूस करते हैं तो, राम चेत ने कहा, '' यह फर्क पड़ा है कि राहुल गांधी जी के मेरी दुकान पर आने के बाद मेरे पास सरकारी विभाग के लोग आकर मेरी समस्या को जानने के लिये पूछताछ करने आ रहे हैं।

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement