Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के इस विभाग में फिर चला CM योगी का हंटर, लापरवाही पर कई अधिकारियों का वेतन रोका

यूपी के इस विभाग में फिर चला CM योगी का हंटर, लापरवाही पर कई अधिकारियों का वेतन रोका

सीएम योगी के कड़े रुख के बाद चकबंदी विभाग में एक के बाद एक लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। 12 अधिकारियों का वेतन भी रोक दिया गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 08, 2023 8:06 IST, Updated : Nov 08, 2023 8:06 IST
yogi adityanath
Image Source : PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: राजस्व आयुक्त ने मंगलवार को जौनपुर में 10 वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों में संतोषजनक कार्य न होने एवं कार्य में शिथिलता के साथ लापरवाही पर एक दर्जन अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। इसके साथ ही सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सोनभद्र में चकबंदी कार्य के पर्यवेक्षण में लापरवाही पर अपर जिलाधिकारी, उप संचालक चकबन्दी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप चकबंदी के लंबित मामलों के निस्तारण में युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

इन अधिकारियों का रोका वेतन-

मंगलवार को वाराणसी में विन्ध्याचल मंडल और वाराणसी मंडल के चकबन्दी कार्यों की समीक्षा ग्रामवार की गई। बैठक में दस वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों के निस्तारण में लापरवाही पर मीरजापुर के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी नरेन्द्र सिंह, धनराज यादव, चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह, जौनपुर के उप संचालक चकबंदी सोमनाथ मिश्र, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी विनोद कुमार वर्मा, चकबंदी अधिकारी फरहत अहमद खां, श्यामधनी पाल, रामजी शुक्ल, विजयशंकर सिंह, सत्य प्रकाश चौबे, संजीव कुमार तथा वाराणसी के चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार सिंह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

जीर्णशीर्ण अभिलेखों को डिजिटल फोटो के साथ स्कैनिंग कराने के निर्देश

सोनभद्र में सुभाष चन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी/उप संचालक चकबन्दी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। समीक्षा बैठक में चकबन्दी प्रक्रिया में शामिल ग्रामों के जीर्णशीर्ण अभिलेखों को डिजिटल फोटो के साथ स्कैनिंग कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement