Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निकाय चुनाव पर SC के फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत, कही ये बात

निकाय चुनाव पर SC के फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत, कही ये बात

यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरी झंड़ी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दे दी है।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Mar 27, 2023 18:14 IST, Updated : Mar 27, 2023 19:18 IST
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Image Source : फाइल फोटो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरी झंड़ी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा OBC आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर OBC आरक्षण के साथ नगरीय निकाय चुनाव कराने के आदेश स्वागत योग्य है विधि सम्मत तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार समयबद्ध ढंग से नगरीय चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है।'

बता दें कि राज्य सरकार के निकाय चुनाव में पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों की जारी सूची पर विवाद होने के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। कोर्ट ने राज्य सरकार को पिछड़ा वर्ग का आयोग गठन करके निकाय चुनाव में पिछड़ों को दिए गए आरक्षण की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। 

निकाय चुनाव की तैयारी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद भी तैयारियों को पूरा करने में कम से कम 20 से 25 दिन लगेंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में निकाय चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी करने के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। जिससे मई में चुनाव संपन्न कराया जा सके।

ये भी पढ़ें

यूपी: फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करना पड़ा महंगा, हिंदू महासभा के प्रदर्शन के बाद केस दर्ज

अतीक अहमद पर 100 मुकदमे हैं दर्ज, कल हो सकता है पहली सजा का ऐलान; जानें पूरी फैमिली का क्राइम रिकॉर्ड

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement