Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में दलित युवती की हत्या मामला, सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने को CM योगी ने बताया नौटंकी, कही ये बात

अयोध्या में दलित युवती की हत्या मामला, सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने को CM योगी ने बताया नौटंकी, कही ये बात

दलित बेटी की हत्या के मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने को सीएम योगी ने नौटंकी करार दिया है और कहा है कि जांच होने पर पता लगेगा कि जरूर इसमें कोई सपा का दरिंदा शामिल होगा।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Feb 02, 2025 16:08 IST, Updated : Feb 02, 2025 16:17 IST
Awadhesh Prasad
Image Source : FILE सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने को सीएम योगी ने बताया नौटंकी

लखनऊ: अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोने लगे, जिसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल अयोध्या में एक दलित युवती की नृशंस हत्या हो गई थी और उसका नग्न अवस्था में शव मिला था। ऐसे में युवती की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी। इसी मामले को लेकर अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रोने लगे।

सीएम योगी ने बताया नौटंकी

सीएम योगी ने अवधेश प्रसाद के इस तरह के रोने को नौटंकी बताया है और कहा है कि इस घटना की भी जब जांच होगी तो इसमें भी सपा का कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा। सीएम योगी ने कहा, 'सपा हर माफिया के साथ है और उसके पीछे खड़ी होती है। जो भी कोई घटना होती है, उसमें सपा का हाथ होता है या वह शामिल होती है। अयोध्या में एक बेटी के साथ घटना हुई है, जब जांच  होगी तो जो नौटंकी आज इनका सांसद कर रहा है, इसमें भी कोई सपा का दरिंदा जरूर शामिल होगा।'

दलित युवती की हत्या पर राहुल गांधी का भी सामने आया बयान 

दलित युवती की हत्या पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है। तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा?'

राहुल गांधी ने कहा, 'बहुजन विरोधी भाजपा राज खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे। और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें। देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी ओर देख रहा है।'

देखिए किस तरह सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूटकर रोए-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement