Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है, कभी-कभी कर देता है ऐसा काम,’ अखिलेश यादव को लेकर ऐसा क्यों बोले सीएम योगी?

‘बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है, कभी-कभी कर देता है ऐसा काम,’ अखिलेश यादव को लेकर ऐसा क्यों बोले सीएम योगी?

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज है। सीएम योगी ने एक बार फिर अखिलेश यादव को बबुआ कह कर संबोधित किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 09, 2024 20:04 IST, Updated : Nov 09, 2024 20:10 IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है। सीएम योगी ने कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगा। सीएम योगी ने खैर से सुरेंद्र दिलेर, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी और करहल से अनुजेश यादव के लिए प्रचार किया। 

मैनपुरी वालों के सामने भी संकट- सीएम योगी

सीएम योगी ने करहल में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ (अखिलेश यादव) अभी बालिग नहीं हुआ है इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरी वालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है।' 

मुलायम सिंह का नाम लेकर अखिलेश पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा, 'नेताजी (मुलायम सिंह) हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे। वह कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है।' सीएम योगी ने कहा, 'सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है।' 

अखिलेश ऐसे कहलाए बबुआ

मालूम हो कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन पर राजनीतिक विरोधियों ने अखिलेश को ‘बबुआ’ और बसपा प्रमुख मायावती को ‘बुआ’ नाम दिया था। मुख्यमंत्री ने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पहनी जाने वाली लाल टोपी पर तंज कसते हुए कहा, 'लाल टोपी-काले कारनामे को पनपने मत दीजिए। यह लोग षडयंत्र कर रहे हैं और फिर से उत्तर प्रदेश को अराजकता में धकेल देंगे।' 

करहल से सपा के उम्मीदवार हैं तेजप्रताप यादव

सपा ने करहल सीट से अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है। योगी ने आरोप लगाया, 'अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, कांग्रेस की गोदी में खेल रही है जबकि कांग्रेस ने ही आपातकाल में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को जेल में बंद किया था।'

यूपी की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को चुनावों की काउंटिंग होनी है। 

भाषा के इनपुट के साथ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement