Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिल्कीपुर उपचुनाव: CM योगी ने सपा को बताया सनातन विरोधी, बोले- 'महाकुंभ से इनको पीड़ा हो रही है'

मिल्कीपुर उपचुनाव: CM योगी ने सपा को बताया सनातन विरोधी, बोले- 'महाकुंभ से इनको पीड़ा हो रही है'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा को सनातन विरोधी बताया।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 02, 2025 16:28 IST, Updated : Feb 02, 2025 16:28 IST
मिल्कीपुर में सीएम योगी की जनसभा।
Image Source : YOGI ADITYANATH (YT) मिल्कीपुर में सीएम योगी की जनसभा।

अयोध्या: जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी अब पूरे जोरों पर है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मिल्कीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए उसे ‘‘सनातन विरोधी’’ करार दिया और आरोप लगाया कि इसे सिर्फ ‘‘गाजी’’ और ‘‘पाजी’’ ही प्यारे हैं। 

'राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद'

सीएम योगी ने उपचुनाव को ‘‘राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद’’ का चुनाव बताया। उन्होंने आरोप लगाया, ''समाजवादी पार्टी सनातन धर्म विरोधी है। वह सामाजिक न्याय के पुरोधाओं और महापुरुषों की विरोधी है। यह भारत विरोधी तत्वों और माफिया को गले लगाती है।'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा के लोगों का पेशा ही अपराध करना, गुंडागर्दी करना, बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाना है। उन्होंने दावा किया कि इनका तो नारा ही था कि ''समाजवादियों का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है।'' 

'महाकुंभ से पीड़ा सपा को हो रही है'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (अखिलेश यादव) के पिछले दो महीनों के ट्वीट को देखिये। उन्होंने इस दौरान जितने भी वक्तव्य दिए हैं, वे इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ का विरोध करते हुए दिए हैं।'' सीएम ने कहा कि महाकुंभ में दुनिया भर के लोग आकर अभिभूत हो रहे हैं लेकिन पीड़ा सपा को हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस चीज से सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, जिससे हर भारतीय का सीना चौड़ा होता हो, जिससे हर व्यक्ति अभिभूत होता हो, उससे समाजवादी पार्टी को पीड़ा होती है।’’ 

'उन्हें गाजी और पाजी प्यारे हैं'

सीएम योगी ने कहा, ‘‘यह वही समाजवादी पार्टी है जो बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का विरोध करती है और कहती है कि इसे गाजी (सूफी संत सैयद सालार मसूद गाजी) का (स्मारक) होना चाहिए। उन्हें गाजी और पाजी (अराजक तत्व) प्यारे हैं।'' उन्होंने सपा पर अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा के अलावा अयोध्या के विकास और अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण का विरोध करने का भी आरोप लगाया। 

'सपा का ही निकलेगा दोषी'

वहीं अयोध्या के पूरा कलंदर क्षेत्र में हुई बलात्कार की घटना के आरोपी सपा नेता मुईद खान और कन्नौज में एक किशोरी से बलात्कार के आरोपी नवाब सिंह यादव का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, ''सपा को इसी मिल्कीपुर का मुईद खान प्यारा है। इन्हें कन्नौज का नवाब सिंह यादव प्यारा है, जिसने एक बेटी की इज्जत पर हाथ डाला।'' इसके अलावा शनिवार को एक लड़की का शव बरामद होने की घटना का भी जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि दलित बेटी के साथ हुई इस घटना की जांच में दोषी व्यक्ति सपा का ही निकलेगा। 

यहां देखें सीएम की पूरी जनसभा-

यह भी पढ़ें- 

यूपी में गाड़ी से टक्कर के बाद हुई फायरिंग, दो लोग घायल; पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

अयोध्या में दलित युवती की हत्या मामला, सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने को CM योगी ने बताया नौटंकी, कही ये बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement