Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विकास कार्यों का जायजा लेने अयोध्या धाम पहुंचे सीएम योगी, लता मंगेशकर चौक पर ली सेल्फी; देखें Video

विकास कार्यों का जायजा लेने अयोध्या धाम पहुंचे सीएम योगी, लता मंगेशकर चौक पर ली सेल्फी; देखें Video

आज सीएम योगी अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं। सीएम ने पीएम के सभास्थल का भी निरीक्षण किया। साथ ही लता मंगेशकर चौक पर सेल्फी भी ली।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Shailendra Tiwari Published : Dec 29, 2023 17:45 IST, Updated : Dec 29, 2023 17:45 IST
CM Yogi
Image Source : INDIA TV सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री आज अयोध्या धाम के दौरे पर हैं। यहां पहुंचते ही सीएम योगी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन और पूजा पाठ किए। जानकारी दे दें कि पीएम मोदी का 30 दिसंबर को अयोध्या दौरा है, इसी की तैयारियों व राम मंदिर के विकास कार्यों का जायजा लेने सीएम अयोध्या धाम पहुंचे हैं। इसी बीच सीएम योगी ने लता मगेंशकर चौक पर सेल्फी भी ली है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

लता मंगेशकर चौक ली सेल्फी

सीएम ने कुछ अधिकारियों संग सेल्फी स्टिक से लता मंगेशकर चौक पर पहुंच सेल्फी ली है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिा पर सर्कुलेट हो रहा है। वीडियो में सीएम हंसते हुए कुछ अधिकारियों के साथ सेल्फी ले रहे हैं। जानकारी दे दें कि अयोध्या में सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक की है जिसमें कई विकास कार्यों पर बात की है। बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात जनता को सौंपेगे।

1400 से ज्यादा कलाकार लेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री के इस दौरे को भव्यतम स्वरूप देने के लिए जोरदार तैयारी की गई है। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्कृति विभाग भी इस तैयारी में जुटा है। पीएम के आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा। हवाई अड्डे से धर्मपथ, राम पथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर करीब 1400 से ज्यादा लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

जानें शेड्यूल

पीएम मोदी अयोध्या में दोपहर करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, साथ ही नई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी जनता को समर्पित करेंगे। दोपहर करीब 12.15 बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें:

झांसी में दिल दहला देने वाली घटना, पत्थर से कुचलकर किशोरी की हत्या, खून से सना मिला शव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement