Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हर शिकायत की जरूर होगी सुनवाई, इलाज में बाधा नहीं बनेगा पैसा

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हर शिकायत की जरूर होगी सुनवाई, इलाज में बाधा नहीं बनेगा पैसा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान करीब 400 लोगों की समस्याओं को उन्होंने सुना और अधिकारियों को शिकायतों के निवारण का निर्देश दिया।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: August 04, 2024 16:44 IST
CM Yogi Adityanath said every complaint will definitely be heard money will not become a hindrance i- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसकी हर शिकायत की सुनवाई जरूर होगी। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, योगी ने रविवार सुबह गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं समेत लगभग 400 लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बारिश की आशंका के कारण मंदिर परिसर के भीतर महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन का आयोजन किया गया था। 

सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश

मुख्यमंत्री ने लिखित शिकायतों को मौजूद अधिकारियों को सौंप दिया और उन्हें प्रत्येक समस्या को तुरंत, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक ढंग से हल करने का निर्देश दिया। योगी ने विशेष रूप से भूमि अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया और उन मामलों की जांच करने का आह्वान किया, जिनमें पीड़ितों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने जवाबदेही तय करने की जरूरत पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे इस बात की जांच करें कि कुछ पीड़ितों को प्रशासनिक सहायता क्यों नहीं मिली है और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को तत्काल सहायता सुनिश्चित की जाए। जनता दर्शन के दौरान कई लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि धन की कमी उनके इलाज में बाधा नहीं बनेगी। 

इलाज के लिए दी जाएगी आर्थिक सहायता

उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल में इलाज पर होने वाले खर्च का आकलन करने की प्रक्रिया में तेजी लाने और इसे शीघ्र शासन के सामने पेश करने का निर्देश दिया। इलाज के लिए आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी जाएगी। योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएं। कार्यक्रम के दौरान कई बच्चे अपनी माताओं के साथ आए थे। योगी ने उन्हें आशीर्वाद दिया, उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली, उन्हें चॉकलेट भेंट की और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement