Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'संभल में ही भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा', यूपी विधानसभा में CM योगी का बड़ा बयान

'संभल में ही भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा', यूपी विधानसभा में CM योगी का बड़ा बयान

योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कहा कि संभल में ही भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे हो रहा था। यहां का एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 16, 2024 14:15 IST, Updated : Dec 16, 2024 15:24 IST
मुख्यमंत्री योगी...
Image Source : INDIA TV मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के संभल में मुस्लिम बहुल इलाके में 46 साल पुराने शिव मंदिर का पता चलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में ही भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा। सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि संभल में भड़काऊ तकरीरों से माहौल खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे हो रहा था। डीएम, एसपी शांति से सर्वे कराने गए थे। उन्होंने संभल हिंसा पर विपक्ष को दो टूक कहा कि पत्थरबाजी में शामिल एक भी आरोपी बच नहीं पाएगा। सबको सजा मिलकर रहेगी।

'सच खटाखट सामने आया तो विरोधी सफाचट हो गए'

विधानसभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस संभल हिंसा को लेकर विपक्ष बवाल काट रहे हैं उनके शासनकाल में यहां नरसंहार हुए थे। 815 साम्प्रदयिक दंगे विपक्ष के शासनकाल में संभल हुई थी। 1947 से ही संभल में दंगों का इतिहास रहा है। 1978 में 184 हिंदुओं को जला दिया गया था। क्या विपक्ष ने मुद्दे को कभी उठाया। क्या दोषियों को सजा मिली? हिंदुओं की हत्याओं पर विरोधी क्यों कुछ नहीं बोलते। सच खटाखट सामने आया तो विरोधी सफाचट हो गए। 2017 से लेकर अबतक 99 फीसदी तक हिंसा की घटना में कमी आई है, ये NCRB का डाटा है।

 'बाबरनामा में लिखा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया'

संभल जामा मस्जिद में मंदिर होने के दावे पर सीएम योगी ने कहा, सूर्य, चांद और सत्य को बहुत देर तक छिपा नहीं सकते। ये तो बाबरनामा में भी लिखा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है। भारत की एक विरासत है,सरकार भी उसी को लेकर कार्य कर रही है। ये केवल सर्वे की बात थी। जिलाधिकारी का जिले का एडमिनिस्ट्रेशन का हेड, इनका दायित्व है कि न्यायालय के आदेशों का पालन करें। सत्य के लिए कहा जा रहा है कि सर्वे हो। जांच चल रही है। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

'हम ना बटेंगे और ना कटेंगे'

सीएम योगी ने कहा कि मोहर्रम का जुलूस हिंदू मोहल्ले से सही तरीके से निकलता है लेकिन हिंदुओं का जुलूस मस्जिद के सामने आते ही तनाव होता है। शोभायात्रा पर ही पथराव क्यों होता है। उन्होंने कहा, हम ना बटेंगे और ना कटेंगे। सपा की बांटने और कटवाने की नीति है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement