Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या गैंगरेप पीड़िता की मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा नेताओं को बताया महिला सुरक्षा के लिए खतरा

अयोध्या गैंगरेप पीड़िता की मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा नेताओं को बताया महिला सुरक्षा के लिए खतरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से आज मुलाकात की। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता व आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Avinash Rai Published : Aug 02, 2024 14:09 IST, Updated : Aug 02, 2024 14:09 IST
CM Yogi Adityanath met the mother of Ayodhya gang rape victim called SP leaders a threat to women sa
Image Source : PTI अयोध्या गैंगरेप पीड़िता की मां से मिले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बता दें कि गैंगरेप का आरोपी सपा नेता और अवधेश पीसी का करीबी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के लोगों को महिलाओं की सुरक्षा के लिए विधानसभा में खतरा बताया था। इस मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार किया था। सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया उसके बाद उसने वीडियो बनाया था। बता दें कि दोनों आरोपी करीब ढाई महीने तक मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप करते रहते। जब पीड़िता गर्भवती हुई तब जाकर यह मामला सामने आया।

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर इसका वीडियो बनाया। अपनी घटिया करतूत का वीडियो दिखाकर और धमकी देकर आरोपी करीब ढाई महीने तक रेप को अंजाम देता रहा। इस करतूत को मोइद खान ने अपनी बेकरी में काम करने वाले राजू खान की मदद से अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा दो माह बाद नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला थाना पूराकलंदर के भदरसा कस्बे का है। परिजनों के मुताबिक नाबालिक के पेट में दर्द होने पर वह डॉक्टर्स के पास उसे लेकर पहुंचे, जिसके बाद मासूम के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। साथ ही दोनों आरोपी सपा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

पीड़िता के पिता की दो साल पहले हो चुकी है मौत

एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि पीड़िता के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है। आरोप है कि ढाई महीने पहले जब पीड़िता मजदूरी कर घर लौट रही थी तो मोइद खान की बेकरी में काम करने वाला राजू खान उसके पास आया और कहा मोइद खान तुम्हें बुला रहे हैं। जब पीड़ित वहां पहुंची तो मोइद खान ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने रेप किया और राजू ने मोबाइल से वीडियो बनाया। इसके बाद राजू ने भी पीड़िता संग दुष्कर्म किया। इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया और लगातार पीड़िता के साथ यह दोनों रेप करते रहे। 

योगी आदित्यनाथ ने अपराधों में आई कमी का दिया हवाला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि अयोध्या व हरदोई मामले में सपा के नेता आरोपी हैं। यह समाज को कोढ़ हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर समाजवादियों को आईना दिखाया। विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनसीआरबी के आंकड़ों को गिनाते हुए 2016 से 2024 के तुलनात्मक अंतर को बताकर यूपी में अपराधों में आई कमी की तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि डकैती में 86.47, लूट में 78. 17, हत्या में 43.21, बलवा में 67.42, ग्रह भेदन 4.31, फिरौती के लिए अपहरण में 70 फीसदी की कमी आई है। महिला संबंधी अपराध के मामलों पर भी सीएम ने समाजवादियों को आईना दिखाया। बोले कि दहेज मृत्यु दर में 17.43, बलात्कार में 25.30,  शीलभंग में 16.56, अपहरण में 0.17 फीसदी की कमी आई है। महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में राष्ट्रीय औसत पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में 2017 से 2022 तक महिलाओं के प्रति अपराध बहुत कम हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement