Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई; CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई; CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा

आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

Reported By : Vishal Singh Edited By : Adarsh Pandey Updated on: November 08, 2024 15:09 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मीरापुर विधान सभा क्षेत्र में सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं। इसके प्रचार के लिए शुक्रवार यानी 9 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे। वहां से जनता को सीएम योगी ने संबोधित किया और सपा पर जमकर हमला भी बोला। सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के लोगों को देखकर बिटियां घबरा जाती हैं। सपा को लोकलाज नहीं है। वो आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। आइए आपको बताते हैं कि सीएम ने क्या कुछ कहा।

मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर साधा निशाना

मीरापुर विधान सभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं एक बार इसी मुजफ्फरनगर की तरफ आया था। मैं यहां भाषण कर रहा था, तब तक पब्लिक के बीच से नारा आ रहा था। साल 2012 से 17 के बीच में एक नारा चलता था और वो नारा होता था, 'जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा।' उन्होंने आगे कहा, बहनों और भाइयों आज मैं कह सकता हूं कि, 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।' आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या में आपने नजारा देखा होगा, कन्नौज में देखा होगा। यह नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का। इनको लोकलाज नहीं है, ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। ये बेटियों और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं।

CM ने और क्या कुछ कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इतने पर ही नहीं रुके और आगे निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'इनके वास्तविक संस्कार देखने हैं तो सपा के मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल को देखिए, कितनी घटिया स्तर की बातें करते हैं। ये समाजवादी पार्टी के वास्तविक चरित्र को दिखाता है।' उन्होंने आगे कहा, मैं यह कहना चाहता हूं कि यह डबल इंजन की सरकार बेटी और बहन की सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी। किसानों के सम्मान के साथ किसी को खिलवाड़ करने नहीं देगी। व्यापारियों की सुरक्षा में किसी को सेंध लगाने नहीं देगी और युवाओं की नौकरी एवं रोजगार में भी किसी को किसी भी प्रकार से खिलवाड़ नहीं करने देगी।

ये भी पढ़ें-

शाहजहांपुर में खेत की खुदाई के दौरान मिला हथियारों का जखीरा, 1857 की क्रांति से हो सकता है संबंध

'जिम में हो महिला ट्रेनर, पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप', यूपी में बढ़ाई जाएगी महिलाओं की सुरक्षा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement