Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी का बड़ा हमला, बताया क्यों बांग्लादेशी हिंदुओं पर चुप है विपक्ष

VIDEO: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी का बड़ा हमला, बताया क्यों बांग्लादेशी हिंदुओं पर चुप है विपक्ष

अयोध्या में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदू बचे हैं उनमें 90 फीसदी दलित समुदाय से हैं लेकिन विपक्ष के होंठ सिले हुए हैं क्योंकि वे उनका वोट बैंक नहीं है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: August 10, 2024 18:17 IST
Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Bangladeshi Hindus- India TV Hindi
Image Source : X.COM/MYOGIADITYANATH अयोध्या के मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिन के अंदर दूसरी बार शनिवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। योगी ने कहा कि बांग्लादेश का हिंदू इनका वोटर नहीं है, इसलिए इन लोगों के होठ सिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। सीएम योगी ने इस दौरान मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की।

बांग्लादेशी हिंदुओं के मुद्दे पर बोले सीएम योगी

श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री ने स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया। इसके बाद करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर खूब बोले। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में जो हिंदू बचे हैं उनमें 90 फीसदी दलित समुदाय से हैं। जो सबके मुंह सिले हुए हैं, उन्हें पता है कि वहां उनका वोट बैंक नहीं है। लेकिन वह हिंदू हैं, उनकी पीड़ा के साथ खड़ा होना हम सबका दायित्व है। उनकी रक्षा के साथ उसका संरक्षण भी करना चाहिए।’

‘हमें जानना होगा कि कौन लोग हितैषी हैं?’

योगी ने कहा, ‘एक मानव होने के नाते लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हमें हमेशा खड़े रहना होगा। हमें अपने हित-अहित को पहचानना होगा। हमें जानना होगा कि कौन लोग हितैषी हैं? अगर समय रहते हम लोग विचार नहीं करेंगे, तो इसका नुकसान होगा। आज ये मेरा सौभाग्य है कि यहां पर मुझे विग्रहों को स्थापित करने का मौका मिला। मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज को मैं नमन करता हूं। आज से 20 साल पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी कि गांवों में पैरामेडिकल और नर्सिंग कालेज खुलेंगे। आज ये संतों के आशीर्वाद से मुमकिन हुआ है।’

‘अयोध्या सारे विश्व को आकर्षित कर रही है’

मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अयोध्या सारे विश्व को आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि अयोध्या इतनी भव्य और सुंदर दिखेगी। योगी ने कहा, ‘राम मंदिर निर्माण की केवल बातें होती थीं, लेकिन आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया। देश-दुनिया के लोग यहां आ रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या के विकास की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। अयोध्या की सड़कें चौड़ी हुई हैं। यहां पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement