Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद कोर्ट रूम में बड़ा बवाल, जज ने बुलाई पुलिस, लाठीचार्ज के बाद वकीलों ने लगाई आग, देखें- वीडियो

गाजियाबाद कोर्ट रूम में बड़ा बवाल, जज ने बुलाई पुलिस, लाठीचार्ज के बाद वकीलों ने लगाई आग, देखें- वीडियो

गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में कोर्ट रूम में बड़ा बवाल हो गया है। पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया है। इसके बाद वकील प्रदर्शन कर रहे हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Oct 29, 2024 13:44 IST, Updated : Oct 29, 2024 14:38 IST
गाजियाबाद कोर्ट में...
Image Source : INDIA TV गाजियाबाद कोर्ट में बवाल

गाजियाबादः गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में वकीलों और जज के बीच जिरह को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, न्यायिक अधिकारियों और वकीलों में टकराव हो गया। न्यायालय में किसी केस को लेकर सुनवाई हो रही थी। वहां जज और वकील के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद जज ने फोन करके पुलिस बुला ली। 

पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज

कोर्ट रूमें में हंगामा कर रहे वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कोर्ट रूम में कुर्सियों भी चलीं। पुलिस ने लाठीचार्ज कर वकीलों को कोर्ट रूम से खदेड़ दिया। इसी के बाद विवाद और बढ़ गया। वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। वकीलों का हंगामा अभी भी चल रहा है। वकील जज और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुस्साए वकीलों ने कचहरी परिसर में स्थित पुलिस चौकी में आग लगा दी है। फिलहाल आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इस वजह से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, एक केस की सुनवाई जिला जज की कोर्ट में चल रही थी। जज इस मामले में आगे की तारीख दे रहे थे। जबकि एक सीनियर वकील चाहते थे कि सुनवाई आज ही हो। वकील ने जज से कहा कि अगर आप आज सुनवाई नहीं कर सकते तो फिर इस केस को किसी दूसरी अदालत में ट्रांसफर कर दीजिए। लेकिन जज अपनी बात पर अड़े हुए थे और उनका कहना था कि वह ना ट्रांसफर करेंगे और न ही  इस केस को आज सुनवाई करेंगे। अगली तारीख देंगे।

कोर्ट रूम में विवाद का वीडियो

जज के इसी बात पर सीनियर वकील भड़क गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद सीनियर वकील ने गुस्से में आकर गाली दे दी। इसके बाद जज साहब भी गुस्से में आ गए और उनकी तरफ से भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाने लगा। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा और इसके बाद जज साहब ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। 

पुलिस चौकी में लगाई आग

Image Source : INDIA TV
पुलिस चौकी में लगाई आग

पुलिस की लाठीचार्ज में कई वकील घायल

जानकारी के अनुसार, लाठीचार्ज में 8-10 वकील घायल हो गए। नाराज वकीलों ने प्रदर्शन किया और पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अदालत में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।  

 रिपोर्ट- जुबेर अख्तर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail