Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सेना का कैप्‍टन बनकर दे रहा था झांसा, जेल से छुड़ाने के एवज में मांगे 50 हजार रुपये, पुलिस ने पकड़ा तो उगला राज

सेना का कैप्‍टन बनकर दे रहा था झांसा, जेल से छुड़ाने के एवज में मांगे 50 हजार रुपये, पुलिस ने पकड़ा तो उगला राज

पुलिस ने सेना का अधिकारी बनकर एक मामले के आरोपियों को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर 50 हजार रुपये की मांग करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: November 03, 2024 23:40 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

शाहजहांपुर (उप्र): खुद को सेना का कैप्टन बताकर लोगों को झांसा दे रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बाद आरोपी ने जो राज उगला उससे पुलिस भी चौंक गई। दरअसल, शाहजहांपुर जिले की निगोही थाने की पुलिस ने सेना का अधिकारी बनकर एक मामले के आरोपियों को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर 50 हजार रुपये की मांग करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। 

खुद को कैप्टन बताया, एनडीए में पोस्टिंग

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस.ने बताया कि पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी क्षेत्र में रहने वाले चंदन लाल के परिजन हत्या के मामले में पीलीभीत की जेल में बंद हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए शाहजहांपुर के रहने वाले रवि कुमार ने चंदन से फोन पर संपर्क किया और कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से कहकर काम करा देगा। एसपी ने कहा कि आरोपी कुमार ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में कैप्टन है और चंदन लाल रविवार को निगोही थाना अंतर्गत टिकरी चौकी पर उससे मिले। 

शक होने पर पुलिस को दी जानकारी

एसपी ने बताया कि आरोपी सेना की वर्दी में था और उस पर बैज भी लगे थे, इसके बाद भी चंदन लाल को शक हो गया तो उसने निगोही पुलिस को फोन कर जानकारी दी। एसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर रौब दिखाते हुए कहा कि मैं एनडीए की जाट रेजीमेंट में कैप्टन हूं, लेकिन जब पुलिस ने एनडीए का मतलब पूछा तो आरोपी नहीं बता सका। 

पूछताछ में उगला राज

एसपी राजेश ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह सेना में रसोइया है, इसलिए उसे सेना की जानकारी है और वह फर्जी कैप्टन बनकर 50 हजार रुपये की ठगी कर रहा था। एसपी के अनुसार आरोपी ने यह भी बताया कि वह केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ा है। एसपी ने बताया कि मामले से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement