Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंदशहर: केमिकल फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, चार लोगों की मौत, मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका

बुलंदशहर: केमिकल फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, चार लोगों की मौत, मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका

पुलिस के मुताबिक कई टीमों को लगाकर तत्काल घटनास्थल से रेस्क्यू कराया गया है। बताया जा रहा है कि मकान सतीश नाम के शख्स है जिसे किराए पर लेकर यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: March 31, 2023 18:51 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के ढिकोली रोड स्थित एक मकान में हुई, जहां फैक्ट्री चल रही थी। जिस घर में विस्फोट हुआ वह ढह गया, मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके से सिलेंडर के टुकड़े भी बरामद किए गए हैं। धमाका इतना जोदार था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई दी।

आस-पास के मकानों को भी हुआ नुकसान

बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए चारों लोग फैक्ट्री में बतौर मजदूर काम कर रहे थे। तेज धमाके की वजह से आस-पास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। धमाके की वजह से मृतकों के चिथड़े तक उड़ गए। घटना की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल बहुंच गया। पुलिस के मुताबिक कई टीमों को लगाकर तत्काल घटनास्थल से रेस्क्यू कराया गया है। बताया जा रहा है कि मकान सतीश नाम के शख्स है जिसे किराए पर लेकर यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी। 

कानपुर में भी भीषण लगी आग

वहीं कानपुर में भी भीषण आग लगने से 540 दुकानें धू-धू कर जल गईं। घटना बांसमंडी इलाके में हुई थी। जिस वक्त हादसा हुआ हवा काफी तेज चल रही थी जिस वजह से आग मार्केट में भी पहुंच गई। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों को आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 

ये भी पढ़ें

कानपुर में भीषण आग, 540 दुकानें धू-धू कर जल रहीं, दमकल की 65 गाड़ियां काबू करने में जुटीं

  1. नक्सलियों ने चाईबासा में लूटा विस्फोटकों का जखीरा, पर्चे छोड़कर दी धमकी, लिखा- वापस...

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement