Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंदशहर में एक बार फिर घने कोहरे का कहर, ट्रक से भिड़ी स्कूल वैन; 10 छात्राएं हुईं घायल

बुलंदशहर में एक बार फिर घने कोहरे का कहर, ट्रक से भिड़ी स्कूल वैन; 10 छात्राएं हुईं घायल

यूपी के बुलंदशहर में घने कोहरे की वजह से एक स्कूल वैन ट्रक से टकरा गई। इस घटना में 10 छात्रएं घायल हो गई हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 19, 2024 12:44 IST, Updated : Dec 19, 2024 13:49 IST
UP
Image Source : SCREENGRAB स्कूल वैन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बार फिर घने कोहरे का सितम देखने को मिला है। यहां घने कोहरे के चलते एक स्कूल वैन और ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें 10 छात्राएं घायल हो गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और घायल को अस्पताल पहुंचाया है। सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हैं।

Related Stories

घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, अनूपशहर थाना क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर गुरुवार की सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेकर जेपी विद्यालय मंदिर के कैंप से स्कूल जा रही थी। इस दौरान घने कोहरे के चलते ट्रक और वैन भिड़ंत हो गई, जिसमें 10 बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अनूपशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जिसमें ड्राइवर सहित 7 बच्चन को अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की  खबर सुनते ही परिवार के लोगों में भी कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही सीओ एसडीम मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल में जुटे हैं। 

मौके पर पहुंचा प्रशासन

उधर ही मामले में मौके पर पहुंची एसडीम में जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की खबर सूचना मिलते ही हम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ बच्चों को अलीगढ़ मेडिकल के लिए भेजा गया है। सड़क हादसा किन कारण हुआ है। इस मामले की भी जांच कराई जाएगी।

(वरुण शर्मा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement