झांसी: जिले के थाना बरुआसागर क्षेत्र के मोहल्ला घसरपुरा में एक विवाहिता की शादी के पांच दिनों बाद ही मौत हो जाने का मामला सामने आया है। दरअसल घसरपुर निवासी रामेश्वर कुशवाहा ने अपनी बेटी ममता का विवाह मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के जखन गांव निवासी सुरेंद्र कुशवाहा के साथ 23 अप्रैल को किया था। ममता का विवाह पूरी रीति-रिवाज और खुशहाली से संपन्न हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह ममता को विदा कर सुरेंद्र अपने साथ ले गया था। यहां ससुराल में पहुंचने के बाद दुल्हन गुमसुम रहती थी और खाना भी नहीं खाती थी और रोती रहती थी।
ससुराल से लाया गया मायके
इस बात की जानकारी लड़के वालों ने ममता के परिवार वालों को फोन पर दी। परिवार वालों ने समझा कि ममता पर कोई ऊपरी छाया है, इसीलिए ससुराल में ममता को तांत्रिक से झाड़-फूंक भी कराई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इस पर लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों से ममता को मायके ले जाने की बात कही। इसके बाद ममता को लेकर उसका भाई अपने घर बरूआसागर आ गया। वहीं रात में परिवार के सभी लोगों ने साथ में खाना खाया और सभी सोने चले गए।
पानी के ड्रम में मिला शव
सुबह जब ममता की मां कलावती जागी तो उसे ममता कमरे में दिखाई नहीं दी। जब वह बाथरूम में देखने गई तो ममता पानी के ड्रम में उल्टी पड़ी थी, जिस पर मां की चीख निकल गई। इसके बाद परिवार के सभी लोग जाग गए। जब सभी ने देखा कि ममता पानी से भरे ड्रम में मुंह के बल पड़ी हुई है तो सभी ने उसको निकाला और उसे आनन -फानन में अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार के लोग सदमे में हैं। वहीं ममता के पति सुरेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बरुआसागर थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि क्षेत्र के घसरपुरा में एक लड़की की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बताया गया कि पानी में दम घुटने से मौत हुई है। इस मामले में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट- आकाश राठौर)
यह भी पढ़ें-
बहन की शादी में डांस करते समय लड़की को आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरते ही मौत; VIDEO
लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते नजर आएं CM योगी, देखें VIDEO