Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे', वाराणसी में BJP युवा मोर्चा ने लगाए पोस्टर तो मचा हंगामा

'हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे', वाराणसी में BJP युवा मोर्चा ने लगाए पोस्टर तो मचा हंगामा

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है। ये पोस्टर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार के ठीक बाहर लगाया गया है। पोस्टर पर 'हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसे कटेंगे' लिखा गया है।

Reported By : Ashwini Tripathi Edited By : Amar Deep Published : Nov 04, 2024 12:15 IST, Updated : Nov 04, 2024 12:36 IST
BJP युवा मोर्चा ने लगाए पोस्टर।
Image Source : INDIA TV BJP युवा मोर्चा ने लगाए पोस्टर।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए बयान 'बटोगे तो कटोगे' को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। सीएम योगी के इस नारे का असर सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है। वहीं यूपी में होने वाले उपचुनाव से भी इस नारे को जोड़ कर देखा जा रहा है। इस बीच वाराणसी के बीएचयू गेट के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है, जो चर्चा में बना हुआ है। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगाया है, उस पर 'हिंदू जाति में बटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे' लिखा है।

बीएचयू के सिंह द्वार के पास लगे पोस्टर

दरअसल, यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसे लेकर यूपी में भी सियासी गर्मी बढ़ गई है। वहीं पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इस सियासी गर्मी से अछूता नहीं है। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार के ठीक बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर पर लिखा हुआ है कि 'हिंदू जाति में बटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे... फैसला आपका'। वहीं बैनर लगवाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने खुद की तस्वीर और नाम भी बैनर पर छपवाया है। उसने खुद का नाम विवेक सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा वाराणसी महानगर मंत्री बताया है। 

हिंदुओं के एकजुट होने की अपील

वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के वाराणसी महामंत्री विवेक सिंह ने बताया है कि अगर हिंदू अभी भी जातियों में बट जाएंगे तो देश का हाल बांग्लादेश जैसा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान 'बटोगे तो कटोगे' का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पोस्टर विपक्ष को संदेश देने के लिए लगाया गया है। विवेक सिंह ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदू धर्म को जो लोग मानने वाले हैं मैं उन्हें संदेश देना चाहता हूं कि भारतवर्ष में हिंदू इकट्ठा हो जाइए और भाईचारे की मिसाल पेश कीजिए। 

यह भी पढ़ें- 

भीम सेना प्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'टुकड़े-टुकड़े कर देंगे'; अनमोल बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज

खाना बनाने पर हुआ विवाद, दोस्त ने सोते समय रॉड से पीट-पीटकर मार डाला; CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement