Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के आरोप पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कराने की कोशिश

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के आरोप पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कराने की कोशिश

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। इस बीच सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटरों को वोट नहीं देने दिया जा रहा है। इस पर अब भाजपा ने पलटवार किया है और भाजपा प्रवक्ता ने बयान जारी किया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 20, 2024 13:16 IST, Updated : Nov 20, 2024 13:16 IST
BJP retaliated on the allegations of Samajwadi party candidate Naseem Solanki write letter to electi
Image Source : INDIA TV भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इस बीच सीसामऊ के समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी नसीम सोलंकी ने बयान देते हुए कहा कि हमारे वोटरों को मारा-पीटा जा रहा है। पुलिस ने रास्ते बंद कर रखे हैं। हमारे वोटरों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। सपा प्रत्याशी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में बाहरी लोगों का जमावड़ा लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। चुनाव आयोग से अपील है कि मतदाता पहचान प्रमाण पत्र देखने के बाद ही वोट पड़ें। बु्र्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने की कोशिश की जा रही है। यूपी में जारी उपचुनाव के बीच भाजपा ने चुनाव आयोग को भी खत लिखा है। 

चुनाव आयोग को भाजपा ने लिखा खत

दरअसल भाजपा ने बुर्के में वोट डालने जा रही महिला वोटरों की पहचान की जांच करने की मांग की है। भाजपा ने इस खत में कहा है कि अगर इन महिलाओं की पहचान नहीं की गई तो फर्जी वोटिंग की आशंका है। इसलिए इन बुर्कानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें वोटिंग की इजाजत दी जाए। भाजपा नेताओं का आरोप है कि समाजवादी पार्टी अपनी हार को देखते हुए फर्जी मतदान की कोशिश कर रही है। बाहरी कैंडिडेट्स को बुलाकर बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की साजिश रची जा रही है। सीसामऊ के सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन मुस्लिम वोटरों को वोट डालने से रोक रहा है। नसीम सोलंकी का कहना है कि लोगों को डराया धमकाया ही नहीं जा रहा है। उन्हें पीटा भी जा रहा है। 

सपा के आरोप पर भाजपा का पलटवार

बता दें कि मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी वोटिंग जारी है। वहीं सपा ने यहां चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इसपर पलटवार करते हुए कुंदरकी सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा ने बाहर से लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग कराई है। कांठ, बिलारी में सपा विधायकों के ऑर्डर  पर लोगों को भेजा गया है, जो कुंदरकी में फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों से वोट डालने जाने की अपील की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया था, वो फिर से पोलिंग बूथ पर जाएं। अखिलेश यादव के मुताबिक गड़बड़ी की खबर मिलने के बाद चुनाव आयोग सतर्क हो गया है और उसकी तरफ से आश्वासन दिया गया है कि लोगों को वोट डालने से नहीं रोका जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement