उत्तर प्रदेश: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई आग की घटना में कई नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। मंगलवार को एक सरकारी टीम से मुलाकात के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही या छुपाने की कोशिश नहीं होने देंगे।
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा, "मैं प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी चीज को छुपाने की कोशिश नहीं की जाएगी और अगर ऐसा हुआ, तो मैं इस मामले को संसद में उठाऊंगा।" उन्होंने कहा कि घटना की जिम्मेदारी तय की जाएगी और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पूरा भरोसा है कि मामले की जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
कॉलेज प्रशासन की जवाबदेही पर बोले सांसद जी
सांसद ने कहा, "मैं यहां सिर्फ इसलिए आया हूं कि इस घटना की पूरी सच्चाई सामने आए और प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाए। यदि इस मामले में कोई भी छुपाने की कोशिश करेगा तो मैं इसे संसद में उठाऊंगा। 25 नवंबर से संसद का सत्र शुरू हो रहा है और अगर प्रशासन ने सही कार्रवाई नहीं की तो वे इस मामले को संसद में उठाएंगे" उन्होंने कहा कि मैं किसी भी हालत में किसी भी चीज पर पर्दा नहीं डालने दूंगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की जवाबदेही कब तय होगी, इस सवाल पर सांसद ने कहा, अभी होगी, अभी होगी।
आईसीयू में लगी आग में 10 बच्चों ने गंवा दी जान
बता दें कि शुक्रवार की रात मेडिकल कॉलेज के नियोनेटल (नवजात) आईसीयू में लगी आग में 10 बच्चों की जान चली गई। इसके बाद इलाज के दौरान दो और बच्चों की मौत हो गई। घटना के कारणों की जांच करने के लिए चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह के नेतृत्व में शासन की एक चार सदस्यीय टीम मेडिकल कॉलेज का दौरा कर रही है। (भाषा)
ये भी पढे़ं-
झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग आज, सीएम हेमंत सोरेन-बाबू लाल मरांडी समेत ये दिग्गज चुनाव मैदान में