Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. थाने में BJP के नेता को बुरी तरह पीटा था, 4 पुलिसवालों को किया गया सस्पेंड

थाने में BJP के नेता को बुरी तरह पीटा था, 4 पुलिसवालों को किया गया सस्पेंड

प्रयागराज के झूंसी थाने में बीजेपी नेता मनोज पासी को पीटने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। DCP (सिटी) अभिषेक भारती ने तीन दरोगा और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित किया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 16, 2025 13:04 IST, Updated : Jan 16, 2025 13:11 IST
BJP Leader, BJP Leader Beaten, BJP Leader Beaten Jhunsi
Image Source : X.COM/SSRAJPUTINC बीजेपी नेता मनोज पासी।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को थाने में 'बुरी तरह' पीटने के मामले में फंसे 4 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज के झूंसी थाने में बीजेपी नेता मनोज पासी को बुरी तरह से पीटने के आरोप में DCP (सिटी) ने एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि DCP (सिटी) ने कार्रवाई करते हुए 3 दरोगा और एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। डीसीपी (सिटी) अभिषेक भारती ने बताया कि झूंसी थाना में बुधवार को मनोज पासी नाम के व्यक्ति को पीटने का मामला संज्ञान में आया है।

‘फर्जी आवेदन देकर काम रुकवा दिया गया था’

DCP (सिटी) भारती ने कहा कि इस मामले में 3 दरोगा और एक कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। बीजेपी की प्रदेश इकाई के सह कोषाध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के मनोज पासी ने बताया कि उनके छोटे भाई ने 4 साल पहले एक जमीन खरीदी थी जहां वह चारदीवारी बनवा रहा था। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को झूंसी थाना पर एक फर्जी आवेदन देकर काम रुकवा दिया गया था।

‘दरोगा और कॉन्स्टेबल ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा’

बीजेपी नेता ने कहा कि थानाध्यक्ष ने उन्हें एक पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन पर अपशब्द भी कहे थे। उन्होंने कहा कि बुधवार को वह SO के व्यवहार से क्षुब्ध होकर थाने में जमीन पर बैठ गए थे जिस पर उनके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पासी ने बताया, ‘चूंकि 13 और 14 जनवरी को स्नान पर्व था, इसलिए मैं 15 जनवरी को थाने पर गया और कहा कि काम रुकवाने का कोई आदेश हो तो दिखा दीजिये। इसी बात पर थाना झूंसी के इंस्पेक्टर उपेंद्र प्रताप सिंह और अन्य दरोगा और कॉन्स्टेबल ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा।’

विपक्ष ने उठाए सवाल, अखिलेश ने साधा निशाना

थाने में बीजेपी नेता की पिटाई पर विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनोज पासी की पिटाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रयागराज के झूंसी में उप्र की प्रभुत्ववादी पुलिस ने क्या केवल इसलिए एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसका नाम ‘मनोज पासी’ है। उप्र में पीडीए समाज का व्यक्ति हमेशा ही भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का शिकार होगा, चाहे वह सत्ताघारी दल के साथ हो, तब भी। पीडीए की यही पुकार, अब नहीं सहेंगे अत्याचार!’ वहीं, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी मनोज पासी की पिटाई पर सवाल उठाए। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement