Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला बीजेपी नेता धीरज चड्ढा अरेस्ट

कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला बीजेपी नेता धीरज चड्ढा अरेस्ट

कानपुर में नसीम सोलंकी और कथित भाजपा नेता धीरज धीरज चड्डा के बीच हुई बहस का मामला लगातार तूल पकड़कता जा रहा है। पुलिस ने धीरज को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 10, 2025 17:01 IST, Updated : Jan 10, 2025 17:28 IST
कथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा अरेस्ट
Image Source : INDIA TV कथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा अरेस्ट

कानपुरः कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले कथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी धीरज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सपा कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने जाकर हंगामा किया था और विधायक को धमकी देने वाले धीरज को गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने देर रात धीरज के घर पर छापेमारी की थी। 

पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची नसीम सोलंकी

इस बीच कानपुर कैंट सपा विधायक हसन रूमी और सीसामऊ नसीम सोलंकी सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एक्शन लेने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। नसीम सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनका धन्यवाद किया है और धीरज चड्ढा के खिलाफ कुछ नई धाराएं जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

विधायक ने जताई खुद पर हमले की आशंका

नसीम सोलंकी ने कहा कि अगर धीरज जेल से छूट कर बाहर आ जाएगा तो उन पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है। मेरे बच्चे परेशान हैं। बच्चों पर भी हमला होने की आशंका बनी हुई है। विधायक ने कहा कि इस संबंध में हमने पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। 

वहीं, विधायक हसन रूमी ने कहा कि धीरज नामक व्यक्ति हमारे विधायक नसीम सोलंकी और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गंदी-गंदी बातें कहीं है। उनसे फोन पर विधायक को धमकाया है। उसने सीसामऊ के मतदाताओं को भी गाली दी है। हमनें इस संबंध में भी उस पर नई धाराएं जोड़ने की मांग की है। 

सपा विधायक को दी थी धमकी

बता दें कि कथित भाजपा नेता धीरज का सपा नेता नसीम सोलंकी से उपचुनाव के दौरान मन्दिर जाने को लेकर विवाद हो गया था। तब से मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और अभद्रता करने के ऑडियो लगातार वायरल हो रहे हें। इसके बाद सपा नेताओ मे काफी ज्यादा आक्रोश है।।विधायक ने कहा कि धीरज चड्ढा जैसे लोग समाज व महिलाओं के लिए हानिकारक हैं। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement