कानपुरः कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले कथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी धीरज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सपा कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने जाकर हंगामा किया था और विधायक को धमकी देने वाले धीरज को गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने देर रात धीरज के घर पर छापेमारी की थी।
पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची नसीम सोलंकी
इस बीच कानपुर कैंट सपा विधायक हसन रूमी और सीसामऊ नसीम सोलंकी सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एक्शन लेने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। नसीम सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनका धन्यवाद किया है और धीरज चड्ढा के खिलाफ कुछ नई धाराएं जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
विधायक ने जताई खुद पर हमले की आशंका
नसीम सोलंकी ने कहा कि अगर धीरज जेल से छूट कर बाहर आ जाएगा तो उन पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है। मेरे बच्चे परेशान हैं। बच्चों पर भी हमला होने की आशंका बनी हुई है। विधायक ने कहा कि इस संबंध में हमने पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
वहीं, विधायक हसन रूमी ने कहा कि धीरज नामक व्यक्ति हमारे विधायक नसीम सोलंकी और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गंदी-गंदी बातें कहीं है। उनसे फोन पर विधायक को धमकाया है। उसने सीसामऊ के मतदाताओं को भी गाली दी है। हमनें इस संबंध में भी उस पर नई धाराएं जोड़ने की मांग की है।
सपा विधायक को दी थी धमकी
बता दें कि कथित भाजपा नेता धीरज का सपा नेता नसीम सोलंकी से उपचुनाव के दौरान मन्दिर जाने को लेकर विवाद हो गया था। तब से मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और अभद्रता करने के ऑडियो लगातार वायरल हो रहे हें। इसके बाद सपा नेताओ मे काफी ज्यादा आक्रोश है।।विधायक ने कहा कि धीरज चड्ढा जैसे लोग समाज व महिलाओं के लिए हानिकारक हैं। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।