Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में बड़ा फेरबदल, कई IPS अधिकारियों का किया गया तबादला

यूपी में बड़ा फेरबदल, कई IPS अधिकारियों का किया गया तबादला

प्रदेश सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य कई अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया जा सकता है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jun 19, 2023 8:17 IST, Updated : Jun 19, 2023 8:28 IST
UP में कई IPS अधिकारियों...
Image Source : FILE UP में कई IPS अधिकारियों का तबादला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने 8 सीनियर पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में नए पुलिस उपायुक्त की तैनाती की गई है। श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को प्रयागराज का डीसीपी बनाकर भेजा गया है। इसी के साथ लखनऊ पुलिस मुख्यालय में नए डीआईजी की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय में रवि शंकर छवि को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनाती मिली है।

नोएडा कमिश्नरेट में भी हुई नई तैनाती 

इसके साथ ही कमिश्नरेट नोएडा में भी तबादला किया गया है। यहां सुनीति को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, प्रयागराज कमिश्नरेट में पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नए एसीपी की तैनाती कर दी गई है। बबलू कुमार को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाया गया है।

Uttar Pradesh

Image Source : INDIA TV
प्रदेश सरकार 8 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

कानपुर और लखनऊ कमिश्नरेट को भी मिले नए अधिकारी  

वहीं कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में भी नए अधिकारी की तैनाती की गई है। कानपुर कमिश्नरेट में नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में भी ज्वाइंट सीपी के पद पर नई तैनाती हुई है। इसके साथ ही आकाश कुलहरि को लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अमित वर्मा को अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement