Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में बड़ी घटना, 24वीं मंजिल से गिरकर नौकर की हुई मौत

नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में बड़ी घटना, 24वीं मंजिल से गिरकर नौकर की हुई मौत

नोएडा की एक हाईराइज सोसाइटी में एक नौकर की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना सेक्टर-79 के गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी की है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: August 07, 2024 23:44 IST
गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी की घटना- India TV Hindi
Image Source : IANS गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी की घटना

उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक हाईराइज सोसाइटी में एक नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सेक्टर-79 के गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी की है। मृतक की पहचान ओडिशा निवासी अजय उर्फ भारत रत्न के रूप में हुई है। 

बाहर गए हुए थे फ्लैट के मालिक 

मृतक और उसकी पत्नी फ्लैट में ही रहते थे। यह दोनों घरेलू सहायक और सहायिका के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। जिस समय घटना हुई फ्लैट के मालिक बाहर गए हुए थे। फ्लैट में दोनो पति-पत्नी मौजूद थे। सोसाइटी की सिक्योरिटी में तैनात गार्डों ने बताया कि अचानक से जमीन पर किसी के गिरने की आवाज आई।

खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था शख्स

मौके पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। सेक्टर-113 थाने की पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अजय और उसकी पत्नी की अक्सर लड़ाई होती थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है घरेलू कलह के चलते युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस व्यक्ति की हत्या की आशंका को लेकर भी जांच कर रही है।

मृतक की पत्नी से पुलिस कर रही पूछताछ

मौके पर पहुंची थाना-113 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा सोसाइटी में मौजूद सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

"बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं, वहां के हिंदुओं की रक्षा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी"

सिविल कपड़ों में दरोगा ने दिखाई हनक, हाथ में बंदूक लिए महिला को जड़ा थप्पड़; VIDEO वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement