Sunday, September 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP में बड़ा हादसा, देखते ही देखते फैक्ट्री में लग गई भीषण आग, झुलस कर 6 मजदूरों की मौत

UP में बड़ा हादसा, देखते ही देखते फैक्ट्री में लग गई भीषण आग, झुलस कर 6 मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर छह मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: September 22, 2024 14:04 IST
गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग - India TV Hindi
गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में बड़ा हादसा हो गया। जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में गद्दा बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि यह घटना शनिवार की है। 

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रनिया के खानपुर खड़ंजा रोड पर शनिवार को आरपी पॉली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसके कारण एलपीजी गैस सिलेंडर से फैक्ट्री में विस्फोट हो गया और छत ढह गई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के निदेशक शिशिर गर्ग ने दमकल केंद्र को सूचित किया, जिसके बाद अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं।

कई मजदूर अभी भी लापता  

उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने शनिवार को तीन किशोर मजदूरों के पूरी तरह से जले हुए शव बरामद किए। उन्होंने बताया कि देर शाम को अमित (19) नाम के एक मजदूर ने लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि अजीत (16) और विशाल (20) ने लखनऊ के एसजीपीजीआई में अंतिम सांस ली। एसपी ने बताया कि मनोज (18), प्रियांशु (19) और लव-कुश (19) अभी तक लापता हैं। 

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मजदूरों को उनकी गंभीर स्थिति के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री के तीनों निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (रिपोर्ट - दीपेंद्र सिंह)

ये भी पढ़ें- 

तिरुपति लड्डू विवाद पर श्री श्री रविशंकर का बड़ा बयान, 1857 के सिपाही विद्रोह की दिलाई याद

शैलजा का बीजेपी में जाना तय? पूर्व मुख्यमंत्री के बाद अब CM नायब ने दिया बड़ा बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement