Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोही: जेल में बंद सपा विधायक जाहिद बेग की संपत्ति कुर्क कर रही पुलिस, पत्नी से जुड़ा है मामला

भदोही: जेल में बंद सपा विधायक जाहिद बेग की संपत्ति कुर्क कर रही पुलिस, पत्नी से जुड़ा है मामला

जाहिद बेग के खिलाफ कुल तीन केस दर्ज हैं। उनके ऊपर नाबालिग से मजदूरी कराने, एक नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने और पुलिस के काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज है।

Edited By: Shakti Singh
Updated on: November 18, 2024 15:52 IST
Zahid baig house- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जाहिद बेग के मकान की कुर्की

समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यूपी पुलिस विधायक के आवास के अंदर सामानों की गिनती कर रही है। जाहिद बेग और उनकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग से मजदूरी कराने और एक नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है। जाहिद बेग और उनके बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और दोनों जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी पत्नी फरार है।  इसी वजह से पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही है।

कुर्की की कार्रवाई में मकान के अंदर मौजूद चल संपत्ति जब्त होगी और बाद में इसे नीलाम कर दिया जाएगा। विधायक की पत्नी सीमा बेग के हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर भदोही कोतवाली के विधायक आवास पर कुर्की की कार्रवाई हो रही है।

नौ सितंबर को किशोरी ने की थी आत्महत्या

नौ सितंबर को 17 साल की एक किशोरी ने विधायक आवास के तीसरे तल पर बने कमरे में खुदकुशी कर ली थी। इसके अगले दिन एक अन्य किशोरी को विधायक के घर से मुक्त कराया था। विधायक, उनकी पत्नी और उनके बेटे के खिलाफ एक नाबालिग लड़की को जबरन श्रम कराने तथा एक अन्य को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। नाबालिग लड़की की आत्महत्या और विधायक के आवास पर काम करने वाली 17 वर्षीय लड़की को छुड़ाने के बाद स्थानीय मानव तस्करी निरोधक इकाई ने जांच शुरू की थी। 

19 सितंबर को जाहिद बेग ने किया था सरेंडर

विधायक के बेटे को बुधवार (18 सितंबर) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद गुरुवार (19 सितंबर) को जाहिद बेग ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस बीच, शुक्रवार (20 सितंबर) को जाहिद बेग के खिलाफ एक तीसरा मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पिछले दिन जिला अदालत में व्यवधान के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस के अनुसार विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस के काम में बाधा डाली और कई अधिकारियों पर शारीरिक हमला किया। जाहिद बेग और उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ ज्ञानपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल सपा विधायक जाहिग बेग नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद हैं, जबकि उनकी पत्नी सीमा की तलाश जारी है।

(भदोही से शरद मौर्य की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement