Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BDS की छात्रा ने इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही खुलासा

BDS की छात्रा ने इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही खुलासा

गाजियाबाद में बीडीएस की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा ने इंदिरा पुरम की एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव सोसायटी टावर के पास फव्वारे के पुल में पाया गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 26, 2023 23:36 IST, Updated : Nov 26, 2023 23:43 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। छात्रा बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी यानी बीडीएस की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने इंदिरा पुरम की एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कार व्यवसायी अजय शर्मा की बेटी 20 वर्षीय आस्था शर्मा का शव शनिवार को इंदिरा पुरम स्थित एक सोसायटी टावर के पास फव्वारे के पुल में पाया गया। 

सोसायटी में आती-जाती थी

पड़ोसियों ने लड़की की लाश को देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूत्रों के अनुसार, लड़की शुक्रवार को दो बार अपने दोस्त रोहित खन्ना के फ्लैट पर गई थी जो मुंबई के एक इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स कर रहा है। पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) शुभम पटेल ने बताया कि आस्था एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए खन्ना से मिली थी और समिति के गार्ड के मुताबिक लड़की अक्सर सोसायटी में आती-जाती थी। 

अत्यधिक अवसादग्रस्त थी छात्रा

पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि पिछले दो-तीन महीनों से उनके बीच अच्छे संबंध नहीं थे, फलस्वरूप लड़की अत्यधिक अवसादग्रस्त थी। सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज में लड़की शाम को दो बार सोसायटी में जाती दिखी थी और उसे दूसरे टावर की छत पर जाते हुए भी देखा गया था। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी अवसाद का इलाज करा रही थी। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने उसके प्रेमी का बयान दर्ज कर लिया है। लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि लड़की को गंभीर चोटें लगी थीं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रविवार शाम तक लड़की के माता-पिता ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है।

- PTI इनपुट के साथ

VIDEO: बस्तर में किसान तबाह, स्टील प्लांट से निकल रहा काला पानी, 200 एकड़ में लगी फसल बर्बाद

दिल्ली में गला घोंटकर महिला की हत्या! बैग में मिली लाश, वारदात की छानबीन में जुटी पुलिस

पति ने घर की सफाई के लिए कहा तो पत्नी ने काट लिया कान, दर्द से तड़पता रहा शख्स!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail