उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के चंदूपुरा शिवनगर गांव में एक युवती को ले जाने के आरोपी दूसरे समुदाय के युवक के घर में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने दोनों को किया बरामद
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 29 जुलाई को चंदूपुरा शिवनगर गांव के एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय बेटी और दूसरे समुदाय के 21 वर्षीय युवक के लापता होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को दोनों को बरामद कर लिया गया था। आर्य के अनुसार, युवती की सहमति के आधार पर उसे उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया था, जबकि युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही थी।
युवक के घर में तोड़फोड़ कर लगा दी आग
पुलिस अधिकारी अनुराग आर्य ने बताया कि युवती के परिजनों ने लिखित में कोई कार्रवाई न करने का भरोसा दिलाया था। इसके बावजूद शुक्रवार रात करीब 11 बजे शरारती तत्वों ने आरोपी युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। आर्य के मुताबिक, पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।
3 पुलिसकर्मी निलंबित
उन्होंने बताया कि मामले में दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और तीन पुलिसकर्मियों (सिरौली के थाना प्रभारी लव सिरोही, उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह और बीट सिपाही) को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आर्य के अनुसार, गांव में स्थिति सामान्य है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपी युवक अभी भी हिरासत में है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा के इनपुट के साथ