Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ओवैसी को 'जय फिलिस्तीन' बोलना पड़ा महंगा, बरेली की कोर्ट ने नोटिस जारी कर किया तलब

ओवैसी को 'जय फिलिस्तीन' बोलना पड़ा महंगा, बरेली की कोर्ट ने नोटिस जारी कर किया तलब

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को बरेली की कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। ओवैसी को 7 जनवरी को कोर्ट में तलब किया गया है। कोर्ट ने ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन बोले जाने के मामले में उन्हें समन भेजा है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 24, 2024 16:50 IST, Updated : Dec 24, 2024 16:50 IST
बरेली की कोर्ट ने ओवैसी को जारी किया समन।
Image Source : PTI/FILE बरेली की कोर्ट ने ओवैसी को जारी किया समन।

बरेली: संसद में 'जय फिलिस्तीन' बोलना ओवैसी को भारी पड़ गया है। इसे लेकर देशभर में विवाद हुआ था, जिसके बाद अब बरेली जिला अदालत के न्यायाधीश ने ओवैसी को नोटिस जारी किया है। बरेली की कोर्ट ने संसद में ‘जय फिलिस्तीन’ बोलने के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस जारी कर तलब किया है। एक अधिवक्ता ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले में सात जनवरी को सुनवाई तय की है। 

7 जनवरी को हाजिर होने का आदेश

दरअसल, संसद में ‘जय फिलिस्तीन’ बोलने के मामले में ओवैसी के खिलाफ अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने वाद दायर किया है, जिसमें उन पर संवैधानिक एवं कानूनी मान्यताओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एमपी-एमएलए कोर्ट में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने पुनरीक्षण याचिका जिला न्यायाधीश की कोर्ट में दायर की थी। उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश की अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी को सात जनवरी को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया है। 

नारा लगाने से आहत हैं अधिवक्ता

वाद दायर करने वाले अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाने से आहत हैं। ओवैसी का बयान भारत के संविधान के विपरीत और अपमान करने जैसा है। इसे लेकर ही उन्होंने बरेली एमपी-एमएलए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने 12 जुलाई 2024 को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने मामले में जिला न्यायाधीश की अदालत में अपील की। 

शपथ के दौरान ओवैसी ने लगाया था नारा

बता दें कि चार जून, 2024 को 18वीं लोकसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद 25 जून 2024 को ओवैसी ने हैदराबाद के सांसद के रूप में लोकसभा में शपथ ली। शपथ लेने के बाद ओवैसी ने ‘‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’’ का नारा लगाया था, जिस पर उस समय काफी हंगामा मचा था। मामले के तूल पकड़ने के बाद ओवैसी ने इस पर सफाई देते हुए कहा, ‘‘हर कोई बहुत सारी बातें कह रहा है। मैंने अभी कहा, ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’। यह कैसे खिलाफ है, संविधान में प्रावधान दिखाएं।’’ (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

सीएम योगी ने कहा- कांग्रेस ने बाबासाहेब का स्मारक तक नहीं बनने दिया, उनके पंचतीर्थ बीजेपी ने बनवाए

कौन हैं एसीपी रमेश कुमार जिन्होंने अल्लू अर्जुन से की पूछताछ? एक्टर को भेजा था भगदड़ मामले में समन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement