उत्तर प्रदेश के बरेली में बरावफात के जुलूस के परंपरागत रास्ते को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। वहीं इस रास्ते पर इस साल जुलूस के दौरान विवाद हो गया था। कहीं दोनों पक्ष में फिर से विवाद न हो जाए, इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और एहतियात की दृष्टि से इस रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया और दूसरे रास्ते से जुलूस की व्यवस्था की गई। लेकिन इस रास्ते पर अंजुमन में शामिल लोग साथ निकलने वाले इस रास्ते पर जुलूस निकालने को तैयार नहीं है। हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि नई परंपरा डाली जा रही है और नए रास्ते से जुलूस को निकाला जा रहा है, जबकि इसकी परमिशन भी नहीं है।
जुलूस के रास्ते में बदलाव, हो गया हंगामा
मुस्लिम पक्ष का कहना है कि हमेशा से इसी रास्ते से जुलूस निकलता आ रहा है, लेकिन हिंदू पक्ष के लोग विरोध जता रहे हैं और जुलूस को रोक रहे हैं। इसके बाद जब हंगामा होने लगा तो हंगामा की सूचना पाकर भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया। पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर तैनात हैं और दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी है कि किसी तरह से बातचीत के जरिए दोनों पक्षों के विवाद को सुलझाया जा सके। खबर लिखे जाने तक हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष दोनों ही सड़कों पर बैठा रहा और अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
पिछले साल भी हुआ था विवाद
बता दें कि पिछले साल इसी इलाके में उपद्रवियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस ने समझदारी का परिचय देते हुए इसपर काबू पा लिया था। तब ईद मिलादुन्नबी पर निकल रहे जुलूस का विरोध हिंदू पक्ष ने यह कहते हुए किया था कि अंजुमनों का जुलूस अपने तय परंपरागत रूट से जा रहा है। इसके बाद जब जिले में माहौल बिगड़ने लगा तब पुलिस विभाग ने मोर्चा संभाला। सभी एसएसपी, सीओ, एसपी सिटी समेत कई सीनियर अफसर इसके बाद मौके पर पहुंचे और पीएसी जवानों के साथ पहुंचकर मामले को शांत करवाया गया।
(रिपोर्ट- विकास साहनी)