नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार को 3 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर खुदकुशी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 51, सेक्टर 98 और सेक्टर 73 में आत्महत्या की ये घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 51 स्थित एक होटल में बैंककर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थाना सेक्टर 49 पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-51 स्थित होटल के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि कमरे में ठहरा एक कस्टमर दरवाजा नहीं खोल रहा है।
वाराणसी का रहने वाला था बैंककर्मी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मौके पर फॉरेन्सिक टीम को भी बुलाया गया। युवक की पहचान वाराणसी के रहने वाले 26 साल के सौरभ सिंह पुत्र विनय प्रताप सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक्सिस बैंक में काम करने वाले सौरभ ने 15 अक्टूबर को होटल में कमरा लिया था। शाम के समय उसने होटलकर्मी से खाना मंगवाकर खाया और सोने के लिए चला गया। वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के विनोद नगर में रह रहा था। शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया गया है।
बिहार की महिला ने की खुदकुशी
दूसरे मामले में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-98 एक्सप्रेसवे की ग्रीन बेल्ट में एक शख्स ने बिजली के खंभे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से बैग में रखा हुआ एक मोबाइल फोन मिला, जिस पर आई कॉल से उसकी पहचान आशिक अली निवासी संगम विहार, बुध बाजार, दिल्ली के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। तीसरे मामले में थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-73 स्थित निर्माणाधीन इम्पोरियम बिल्डिंग के पास झुग्गी में रहने वाली हिना खातून ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बिहार के कटिहार की निवासी खातून अपने पति सलीम के साथ सेक्टर-73 में रह रही थी। खुदकुशी के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है।