मुंबई और कोलकाता के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक बांग्लादेशी पकड़ा गया है। यूपी के गोंडा जिले में पुलिस ने रविवार को चोरी के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले गुरु प्रसाद तिवारी ने 25 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए थे।
जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले और इसके आधार पर बांग्लादेशी नागरिक दलीम को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। दलीम बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले का निवासी है। उसके पास से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के पते पर बना एक फर्जी आधार कार्ड और चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 20,000 रुपये बरामद किए गए।
6 नवंबर को भारत में घुसा था
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 6 नवंबर को अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर गया था। पहले वह हावड़ा रेलवे स्टेशन पर पांच दिन रहा और फिर कानपुर में काम की तलाश करने आया। काम नहीं मिलने पर वह 25 नवंबर को गोंडा पहुंचा।
आभूषण चोरी कर नेपाल में बेचा
उसने आगे बताया कि गोंडा रेलवे स्टेशन से उतरकर वह आवास विकास कॉलोनी स्थित प्रेरणा पार्क के पास एक बंद घर में ताला लगा देखकर उसने घर का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण चोरी किए और फिर उन्हें नेपाल में बेच दिया। इसके बाद वह गोंडा वापस लौट आया और फिर से चोरी की योजना बना रहा था। पुलिस ने दलीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बीते दिनों कोलकाता पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया, जो फर्जी पहचान के सहारे दो साल से अधिक समय से भारत में रह रहा था। इससे पहले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नियमित सुरक्षा जांच के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जो पिछले 26 वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहा था।
ये भी पढ़ें-
झारखंड विधानसभा का पहला सत्र कल से, CM सोरेन की अध्यक्षता में रणनीतियों पर हुई चर्चा