Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अवैध संबंध के शक में शख्स को इतना पीटा कि हो गई मौत, जानें पूरा मामला

अवैध संबंध के शक में शख्स को इतना पीटा कि हो गई मौत, जानें पूरा मामला

महिला और पुरुष दोनों के साथ मारपीट हुई है। इस घटना के बाद पुरुष की मौत हो गई और अब जमकर बवाल हो रहा है।

Edited By: Shakti Singh
Updated on: October 28, 2024 17:50 IST
Pitai - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के बांदा में अवैध संबंध के शक में एक महिला और पुरुष को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि पुरुष की मौत हो गई। आरोपियों ने लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर पुरुष और महिला दोनों के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद पुरुष के परिजन उसे अस्पताल ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई। 

घटना बांदा के पैलानी की है। आरोपियों ने एक महिला को भद्दी गालियां देते हुए लात मारी, वहीं कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति बेबसी की हालत में जमीन पर बैठा हुआ था, उसके कपड़े भी उतरवाए। इसके साथ ही उस व्यक्ति पर कभी लाठी डंडा तो कभी लात घूसे थप्पड़ों की बरसात की गई। 

क्या है मामला?

मामला पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव का है और जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है उसका नाम रामबालक निषाद है। रामबालक हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर का रहने वाला है। पैलानी में जिस जगह इसकी पिटाई हो रही है वहां पर इसकी ससुराल थी। घटना 16 अक्टूबर की है, जब इस वारदात को अंजाम दिया गया था। रामबालक निषाद को इस गांव में किसी महिला से अवैध संबंध को लेकर शक के आधार पर गांव के दबंगों ने बुरी तरह मारा पीटा था। उसे जख्मी मरणासन्न हालत में बांदा की सरहद के पार भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में फेंका गया था, जहां से उसके परिजन उसे लेकर कानपुर गए थे और वहां उसका इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस का बयान

इस मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि वारदात वाली जगह बांदा के ही पैलानी थाना क्षेत्र के गांव की है, जिसकी पिटाई हो रही है इसका नाम रामबालक निषाद है। पीड़ित की उम्र 40 वर्ष है। यह वारदात 16 अक्टूबर की है। वारदात के बाद रामबालक निषाद के परिजन उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए कानपुर ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई है। अपर एसपी के मुताबिक आज रामबालक निषाद के परिजनों ने पैलानी थाने में सूचना दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और इस वारदात को अंजाम देने वाले दबंग आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

(बांदा से पंकज द्विवेदी की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement