यूपी के बलरामपुर जिले में बकरीद के दिन दर्दनाक हादसा हो गया। बकरीद त्योहार मनाने ननिहाल आईं चार लड़कियां हादसे की शिकार हो गई। चारों बहनें कुआनों नदी में नहाने चली गई थी। गहराई में जाने से वह डूब गईं और चारों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने शवों को नदी से निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चीख-पुकार सुन बचाने दौड़े ग्रामीण
थाना रेहरा बाजार के कालू बनकट गांव के निवासी राजू की चार लड़कियां अपने ननिहाल मसिहाबाद ग्रिन्ट में नाना अहमद अली के यहां बकरीद का त्योहार मनाने गईं थीं। सोमवार (17 जून) की शाम चार बजे के करीब चारों गर्मी से निजात पाने के लिए गांव के पास स्थित कुआनो नदी की तरफ चली गईं। चारों घर से बकरी लेकर निकलीं और बताया कि चराने जा रही हैं। कुछ देर बाद चारों नहाने के लिए नदी में चली गईं। वे नदी में नहा रही थी तभी गहरे पानी में जाने से डूबने लगीं तो शोर मचाया। उनकी चीख-पुकार सुन ग्रामीण उन्हें बचाने दौड़े। लेकिन जब तक गांव के लोग आते, तब तक चारों डूब गई थी।
कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर
स्थानीय लोगों ने चारों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद करीब शाम 7 बजे निकाला। चारों की मौत डूबने से हो चुकी थी। चारों की पहचान रेशमा (13), अफसाना (11), गुड्डी (9) लल्ली (7) के रूप में हुई। चारों राजू की बेटियां थीं। घटनास्थल पर सूचना के बाद उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, तहसीलदर शैलेन्द्र सिंह, सीओ उतरौला प्रमोद कुमार मौके पहुंचे। एसपी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।
(रिपोर्ट- अमित)
यह भी पढ़ें-
एक के बाद एक 4 समर्थकों ने की आत्महत्या, बिलखते परिवार को देख फूट-फूटकर रोईं पंकजा मुंडे
छोटे भाई की पत्नी से था अफेयर, भनक लगने पर बड़े भाई ने किया ऐसा कांड जिसकी नहीं थी उम्मीद